- शाकिब ने माना तमीम विवाद मामले से भी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ

शाकिब ने माना तमीम विवाद मामले से भी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ

नई दिल्ली । बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में मिली हार पर निराश जतायी है। नीदरलैंड्स ने विश्वकप में बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया था। इससे अब इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की उम्मीदें तकरीबन समाप्त हो गयी हैं। शाकिब ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर भी निराशा जतायी है। उन्होंने कहा है कि तमीम और मेरे बीच हुए विवाद का विपरीत प्रभाव भी टीम पर पड़ा। शाकिब ने कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं करना चाहता हूं कि विवाद का असर हमारी टीम पर नहीं पड़ा है। आप कह सकते हो कि हमारा विश्वकप में हमारा प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 
Shakib ने माना विश्व कप में बांग्लादेश का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन -  Dainik Savera Times | Hindi News Portal
ये भी जानिए...........
CWC 23 : 'यह बड़ी चिंता का विषय है'', नीदरलैंड से हार के बाद शाकिब अल हसन  का बयान - ban vs ned cwc 23 it is a matter of great concern
शाकिब ने साथ ही कहा, हमने शायद इसे लेकर कम तैयारियां की थी पर हम इसका बहाना नहीं बना सकते हैं। हम इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। इस तरह टूर्नामेंट को फिनिश करना आसान नहीं होता है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो संघर्ष कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। गौरतलब है कि विश्व कप कप से पहले तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि कि वह चोट के कारण बांग्लादेश के लिए विश्व कप में 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे। तब शाकिब कहा कि ऐसे में उन्हें शामिल करने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद भी अगर बोर्ड तमीम को शामिल करती है तो वह इस विश्वकप में भाग नहीं लेंगे। इसके बाद बोर्ड ने तमीम को टीम में जगह नहीं दी। 
मैं नहीं चाहता करोड़ों फैंस हमारी लड़ाई...", शाकिब अल हसन के साथ विवाद पर  खुलकर बोले तमीम इकबाल, दे डाला ऐसा बयान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag