- नेतन्याहू ने गाजा में दूसरे चरण के युद्ध की घोषणा कर कहा- लड़ाई लंबी चलेगी

नेतन्याहू ने गाजा में दूसरे चरण के युद्ध की घोषणा कर कहा- लड़ाई लंबी चलेगी

- हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना है
गाजा । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की और कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी। टेलीविजन पर एक संबोधन में नेतन्याहू ने कहा ‎कि इजरायली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है।

गाजा में फहराया इजराइली झंडा, नेतन्याहू बोले- शुरू हुआ युद्ध का दूसरा चरण

 इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई हमारी सेना के लक्ष्यों का अभिन्न हिस्सा है। दबाव ही सफलता का मंत्र है। हम जितना दबाव बनाएंगे, उतने ही जीतने की संभावनाएं और बढ़ेंगी। नेतन्याहू ने दूसरी बार गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है।

ये भी जानिए...........
Israel-Hamas War: नेतन्याहू ने गाजा में जंग के दूसरे चरण की घोषणा की, कहा-  हत्यारे दुश्मन को हराना मकसद - israel hamas war netanyahu announced the  second phase of war in gaza-mobile
 इस दौरान नेतन्याहू की पत्नी सारा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हम इस रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि हमास ने सात को अक्टूबर को इजरायल पर अप्रत्याशित रूप से धावा बोल कर और 5 हजार से अधिक रॉकेटों को दाग कर 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान हजारों को घायल हुए थे और हमास के हमलावरों ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमले किए और उसकी फौजे अब गाजा में प्रवेश कर चुकी हैं। हमास का कहना है ‎कि इजराइली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है और जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है।
Israel and Hamas War: गाजा में IDF ने लहराया अपना झंडा, नेतन्याहू बोले-  कड़ी परीक्षा से गुजर रहे, हमारे सामने करो या मरो की स्थिति - Bharat Express  Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag