- बिहार में हृदय रोग के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की: नीतीश

बिहार में हृदय रोग के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की: नीतीश

पटना । सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हृदय रोग के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। सीएम ने यहां कार्डियोलॉजीकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई के दो दिवसीय 29वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हृदय रोग के इलाज के लिए अच्छी और विशेष व्यवस्था की है। पहले इस पर कोई ध्यान नहीं देता था। पहले सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए कुछ लोग आते थे अब प्रखंड स्तर पर भी इलाज की बेहतर व्यवस्था होने से काफी लोग सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवाते हैं।

बिहार में हृदय रोग के इलाज के लिए की गई अच्छी और विशेष व्यवस्था: नीतीश  कुमार - statement of nitish kumar-mobile
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआईसी का पहले बहुत बुरा हाल था। एक बार जब वह सांसद थे तो उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। तब वह मां को लेकर आईजीआईसी आए थे। वहां पर बहुत हल्ला हो रहा था और सफाई भी नहीं थी।
ये भी जानिए...........
बिहार में हृदय रोग के इलाज के लिए की गई अच्छी और विशेष व्यवस्था: नीतीश  कुमार - statement of nitish kumar-mobile
 बाद में जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने सबसे पहले वहां की व्यवस्था सुधरवायी। सीएम कुमार ने कहा कि अब पटना पीएमसीएच को भी बड़ा और अच्छा बनवाया जा रहा है। पीएमसीएच को 5462 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जा रहा है ताकि मरीजों का इलाज और बेहतर ढंग से हो। इस अस्पताल का पहले से काफी नाम है। यहां पढ़े लोग चिकित्सा के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार में आए तो आईजीएमएस को बेहतर बनवाया वहां की व्यवस्था को ठीक किया गया। सात निश्चय- 2 में बाल हृदय योजना की शुरुआत की। 
bihar cm Nitish kumar through gestures mentioned poor condition of  hospitals during Lalu Rabri government - नीतीश ने इशारों-इशारों में  लालू-राबड़ी राज में अस्पतालों की बदहाली पर बोला हमला ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag