- अकमल बोले अगले मैच भी हार जाये तो भी होगा पाक क्रिकेट में सुधार

अकमल बोले अगले मैच भी हार जाये तो भी होगा पाक क्रिकेट में सुधार

लाहौर। विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर जहां पूर्व क्रिकेटर टीम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि अगर टीम को फिर से बेहतर होना है तो  कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम को विश्व कप में अपने बचे हुए मैच भी हार जायें। अकमल बोले, तभी पाक क्रिकेट में सुधार होगा जब नये सिरे से शुरुआत होगी एक दो मैच में जीतने के बाद फिर टीम पुराने तरीके से चलने लगेगी। 
पाकिस्तान विश्व कप में अगले मैच न जीते- अनुभवी विकेटकीपर ने दिया अजब तर्क -  pakistan should not win the next match in the world cup kamran akmal-mobile
ये भी जानिए..................
अनुभवी विकेटकीपर का कहना है कि पाकिस्तान को विश्व कप में बाकी सभी मैच हार  जाने चाहिए - क्रिकटुडे
पाक  क्रिकेट विश्व कप में अपने 6 में से 4 मुकाबले हारकर इस समय खराब स्थिति से गुजर रही है। पाकिस्तानी जनता नाराज तो है ही साथ ही दुनिया भर में बैठे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। विशेष तौर पर अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फिटनेस और खेल के तरीकों पर सवाल उठने लगे हैं। बहरहाल, अकमल ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह केवल मैच हारने के बारे में नहीं है, बल्कि टीम के भीतर घटते अहंकार के बारे में है। उन्होंने कहा कि हारना यहां मुद्दा नहीं है। उनके अहंकार को समाप्त करना होगा। 
अगर पाकिस्तान की क्रिकेट में सुधार करना है, तो टीम को मैच नहीं जीतना चाहिए'

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag