- रोहित ने डीआरएस नहीं लेने के लिए कुलदीप को डांटा

रोहित ने डीआरएस नहीं लेने के लिए  कुलदीप को डांटा

लखनऊ । भारत ओर इंग्लैंड के बीच हुए एकदिवसीय विश्वकप के लीग मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर दो अहम विकेट लिए। उसके बाद भी उन्हें कप्तान रोहित शर्मा से उन्हें डांट खानी पड़ी जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है, इसमें रोहित कुलदीप को डांटते दिख रहे हैं जिसके बाद से ही प्रशंसक भी हैरान हैं और अंदाज लगा रहे हैं कि रोहित ने ऐसा क्यों किया है। 
World Cup 2023: एक DRS के लिए कुलदीप यादव को गालियां देने लगे कप्तान रोहित,  वीडियो हुआ वायरल - BJ Sports - Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি  প্রেডিকশন


अब इसका कारण सामने आया है। रोहित के कुलदीप यादव को डांटने की वजह डीआरएस नहीं लेना बताया जा रहा है। ये मामला इंग्लैंड की पारी के 22 वें ओवर का है। इसमें कुलदीप यादव की एक गेंद बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के पैड पर लगी पर अपील के बाद भी अंपायर ने लिविंगस्टोन को आउट नहीं दिया। तब भारतीय टीम के पास दो रिव्यू बचे थे पर कुलदीप ने इसके लिए अंपायर से नहीं कहा। इस ओवर के बाद बड़े स्क्रीन पर रीप्ले दिखाया गया, उसमें गेंद लेग स्टम्प से टकरा रही थी।
Ind vs Eng World Cup 2023 : रोहित शर्मा ने बीच मैच में क्यों लगाई कुलदीप  यादव को डांट, क्या है वायरल वीडियो का सच? - Rohit Sharma scolded kuldeep  yadav in

ये भी जानिए..................
IND vs AUS Rohit Sharma brutally angry on Kuldeep Yadav after his DRS call  in third ODI | कुलदीप की इस हरकत ने गर्म कर दिया कप्तान का सिर, रोहित ने  लाइव
इसी बात को लेकर ओवर खत्म होने के बाद रोहित ने कुलदीप को डांट लगाई क्योंकि उन्होंने रिव्यू के लिए कप्तान पर जोर नहीं डाला था। अगर वो ऐसा करते तो लिविंगस्टोन का विकेट मिल जाता हालांकि इससे विशेष नुकसान नहीं हुआ क्योंकि कुलदीप की ही गेंद पर पारी के 30वें ओवर में लिविंगस्टोन आउट हो गये। कुलदीप ने  8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। 
IND vs AUS: बच्चों की तरह जिद कर रहे थे कुलदीप, DRS गंवाया तो रोहित शर्मा ने  जमकर सुनाई खरी-खोटी - rohit sharma scolds kuldeep yadav after drs wastes in  chennai third

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag