- ओटिस से मरने वालों की संख्या 48 हुई,36 लापता

ओटिस से मरने वालों की संख्या 48 हुई,36 लापता

तलाश एवं बचाव अभियान जारी
अकापुल्को । मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तटीय क्षेत्र में चक्रवात ‘ओटिस’ के प्रभाव के कारण करीब 48 लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें अधिकतर की जान अकापुल्को में गई। मैक्सिको के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देकर बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैक्सिको की नागरिक रक्षा एजेंसी ने कहा कि मृतकों में से 43 अकापुल्को शहर से और पांच पास के कोयुका दे बिनेतेज शहर से हैं। राज्य के गवर्नर ने इसके पहले लापता लोगों की संख्या 10 बताई थी जो बढ़कर अब 36 हो गई है।
मैक्सिको: चक्रवात 'ओटिस' से मरने वालों की संख्या 48 हुई, कई लापता, बचाव  अभियान जारी | न्यूज़क्लिक

ये भी जानिए..................
Mexico : Cyclone 'ओटिस' से मरने वालों की संख्या 48 हुई, 36 लापता, तलाश एवं  बचाव अभियान जारी - mexico death toll from cyclone otis reaches 48 and 36  missing
अधिकारियों ने मृतक संख्या 39 बताई थी जिसके बाद इसमें फिर से इजाफा हुआ है। अकापुल्को में परिजनों ने रविवार को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार किया। वहीं सरकारी कर्मचारी और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने शक्तिशाली पांच श्रेणी के चक्रवात के कारण सड़कों पर जमा मलबे और गंदगी को साफ किया। कैथी बरेरा (30) ने रविवार को कहा कि उनकी चाची का परिवार भूस्खलन में दब गया, जब मिट्टी और चट्टानें उनके घर पर गिरीं। उसकी चाची का शव उनके दो से 21 वर्ष की उम्र के तीन बच्चों के शवों के साथ मिला था। उसके चाचा अब भी लापता हैं। इसके अलावा, बरेरा की अपनी मां और भाई भी लापता हैं। चक्रवात ‘ओटिस’ बुधवार तड़के 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर पहुंचा और लोगों के पास चक्रवात से बचाव की तैयारी के लिए बहुत कम समय था।

चक्रवात 'ओटिस' से मरने वालों की संख्या 48 हुई, 36 लापता

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag