- भाजपा की रणनीति केवल ध्रुवीकरण की, कांग्रेस विकास की बात करती : जयराम रमेश

भाजपा की रणनीति केवल ध्रुवीकरण की, कांग्रेस विकास की बात करती : जयराम रमेश

रायपुर । हमारी गारंटी और वादे स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित हैं। छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों को हम अपने चुनावी अभियान से दिखा रहे हैं। लेकिन भाजपा की रणनीति केवल ध्रुवीकरण की है। यह बात कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कही। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री आएंगे, असम के मुख्यमंत्री सरमा भी आए हैं। 

कर्नाटक को भाजपा के ध्रुवीकरण नहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन की जरूरत : जयराम  रमेश - Amrit Vichar

उनके भाषण में केवल ध्रुवीकरण वाली बात होगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम दुनिया भर की बात करते हैं, कांग्रेस की आलोचना करते हैं, लेकिन पीएम मोदी गलती से भी सच नहीं कह सकते।  नगरनार स्टील प्लांट पर क्या-क्या नहीं कहा? अक्टूबर 2020 से लेकर पिछले ढाई साल मोदी सरकार नगरनार इस्पात कार्यालय को बेचने में लगी है। आज कह रहे हैं कि निजीकरण नहीं होगा। 5 अक्टूबर को पीएम मोदी जी के स्टेटमेंट का खण्डन किया था। अगर मोदी सरकार को मौका मिले तब भिलाई स्टील प्लांट भी निजीकरण कर दें। 
ये भी जानिए...........
जयराम रमेश ने कहा- कर्नाटक को भाजपा के ध्रुवीकरण नहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन  की जरूरत - karnataka congress performance not bjp polarization jairam ramesh -mobile
कांग्रेस नेता जयराम ने कहा कि जिस तरह से सार्वजनिक संपत्ति का निजीकरण हो रहा है उसकी नगरनार एक शुरुआत थी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कहते है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था। मोदी सरकार अक्टूबर 2020 से निजीकरण करने में लगी हुई है। कोरबा के प्लांट का निजीकरण हुआ। केंद्र के निजीकरण की नीति छत्तीसगढ़ के हित के लिए नहीं है। सबसे ज्यादा विलंब ट्रेनों का छत्तीसगढ़ में होता है, प्राथमिकता उन रेल गाड़ियों को दी जा रही है, जो कोयला ले जाता है। 80 प्रतिशत रेल यात्रा में भारी कटौती हुई है। मोदी सरकार की नीतियों से रेल यात्रा प्रभावित है। कांग्रेस नेता रमेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कई बार था कि भेदभाव मत कीजिए। हिमाचल में जो बाढ़ आई, उस राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। इस चुनाव में कांग्रेस ने कई वादे किए हैं। हमने कई गारंटी दी, यह कागजी वादे नहीं है। हमने 17 गारंटी दी है, एक गारंटी आज से लागू की गई है, वह है प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी किसानों का वादा पूरा किया। 

बीजेपी कर्नाटक में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, कांग्रेस 'स्थानीय  लोगों के लिए मुखर' हो रही है: जयराम रमेश - News18

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag