-
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर
नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। इस कड़ी में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अहम बैठक की है। बैठक के दौरान प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए ताकि प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सके। गोपाल राय ने कहा दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक।
बैठक में सभी हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी तथा सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश एवं धूल दबाने वाले यंत्र को मिलाकर पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए। गोपाल राय ने कहा सभी सरकारी विभागों को रात में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एनसीआर राज्यों से दिल्ली में आने वाली डीजल बसों की चेकिंग के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम 6 सदस्य हैं,
जिसमे 4 सदस्य ट्रांसपोर्ट विभाग के और 2 ट्रैफिक पुलिस के होंगे। गोपाल राय ने कहा कि 96 आरडब्ल्यूए के साथ एसडीएम ने मीटिंग की हैं, जगह जगह आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए हिटर्स वितरण शुरू किए जा रहे हैं। GRAP 2 बसों और मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है, इसे और बढ़ाने के लिए तैयार रहेंगे। 10 नवंबर तक 1000 पर्यावरण सीएनजी बसों को हायर करने के काम को पूरा किया जाएगा। एमसीडी को और अन्य विभागों को निर्देश हैं कि पानी के छिड़काव में धूल को अलग करने वाले पाउडर का इस्तेमाल करें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!