- सबसे पीछे को सबसे आगे लाना है, कम मतदान के दंश को मिटाना है : सीईओ जिला पंचायत

सबसे पीछे को सबसे आगे लाना है, कम मतदान के दंश को मिटाना है : सीईओ जिला पंचायत

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम ढोंचरा पहुंच ग्रामीणों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
भिण्ड । संपूर्ण म.प्र. से लगभग 17 फीसदी कम मतदान भिण्ड जिले में होता है यह भिण्ड के लिए  अच्छा विषय नहीं है। हमें सबसे पीछे नहीं सबसे आगे रहना है और मिलकर इस दंश से भी मुक्ति पानी है। यह तभी संभव होगा जब अपने मताधिकार का उपयोग सभी मताधिकारी करेंगे। उक्त बात जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने ग्राम ढोंचरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही।
उन्होंने वहां मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव, जनक सिंह, ओपेंद्र, राजेश सिंह सहित एक सैकड़ा मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन, धीरेंद्र ने किया और आभार ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान बडी संख्या में महिला मतदाता भी उपस्थित रहीं।
ग्राम के स्कूल परिसर में आयोजित गतिविधि में बोलते हुए जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि भिण्ड में कम मतदान का प्रतिशत देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता इसलिए आप सभी को जगाने, अपने मताधिकार की अहमियत समझाने आप सब के बीच आया हूं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समय आ गया है हम अपनी शक्ति वोट की शक्ति को पहचानें और वोट डालने मतदान केंद्र पर आगामी 17 तारीख को जाएं जिससे कम मतदान के प्रतिशत से भिण्ड को मुक्ति दिलाई जा सके। स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि आप सभी लोग इतिहास बनाने वालें हैं सदा से यह परिपाटी रही है कि जो काम लिया वह मन से पूरा किया है। अभी आगामी 17 को मतदान का पर्व आ रहा है आओ इस पर्व में अपनी भागीदारी कर इस कम मतदान के दंश को समाप्त कर दें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag