- सिद्धारमैया ने कहा, गलतफहमी ना पाले मैं ही पांच साल सीएम रहूंगा

सिद्धारमैया ने कहा, गलतफहमी ना पाले मैं ही पांच साल सीएम रहूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, डीके और सीएम के बीच खटपट 
बेंगलुरु । कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनते ही  लगातार खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सब ठीक न होने की चर्चा जोरों पर है। इस चर्चा को और बल तब मिला है। तब किसी और मंत्री या नेता के बयान से नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान ने खलबली मचा दी है। सिद्धारमैया ने कहा है कि वह ही पूरे पांच साल तक कर्नाटक के सीएम पद पर रहूंगा। उन्होंने यह बात सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक वर्ग के भीतर सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन की बात कहे जाने पर कही है। 
सिद्धरमैया के लिए आसान नहीं होगी राह, कर्नाटक की सत्ता के साथ मिलेंगी ये  चुनौतियां, पूरे करने होंगे चुनावी वादे | Zee Business Hindi

जब सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री परिवर्तन के बारे में पार्टी के भीतर से बार-बार भ्रमित करने वाले बयानों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, भ्रमित करने वाला बयान किसने दिया है? अगर कोई बेकार बोलता है, तब आप उस बात को महत्व क्यों देते हो। सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि क्या वह पूरे पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे? उन्होंने कहा, पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी...मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं बना रहूंगा। तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, किसने कहा?

Former Karnataka Cm Siddaramaiah Announce Retirement From Politics After  Assembly Election 2023 Congress | Karnataka Election 2023: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया  ने रिटायरमेंट के सहारे खेला सियासी ...
बता दें कि डीके के अलावा दो और मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें भी चल रही हैं। इस पर सिद्धारमैया ने कहा, यह सब आलाकमान तय करता है। कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी नहीं, राष्ट्रीय पार्टी है। बिना आलाकमान से चर्चा के कुछ भी तय नहीं होता। मुख्यमंत्री के रूप में मैं या विधायक सरकार नहीं बदल सकते। हमारे पास आलाकमान है, वहां निर्णय लेगा।जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से मुख्यमंत्री को बदले जाने को लेकर पार्टी के भीतर दावे और प्रतिदावे होते रहे हैं, जिनमें कहा गया कि 
ये भी जानिए...................
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा, अल्पसंख्यकों के लिए तैयार की गईं योजनाएं  फिर से शुरू की जाएंगी
सिद्धरमैया को ढाई साल बाद उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जगह देनी पड़ सकती है। वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सीएम के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके के बीच अंदरूनी कलह बदतर होती जा रही है। बेंगलुरु में बीजेपी मुख्यालय में येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की बुलाई गई डिनर मीटिंग डीके को शामिल करने और राज्य सरकार में उनके कारण होने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए है। येदियुरप्पा ने कहा, इस सरकार में ट्रांसफर लॉबी जारी है। जबकि, आईटी छापों से यह साबित हो गया है कि इस कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। 

पांच वादों पर कितना खर्च, कैसे पूरी होंगी योजनाएं? सिद्धारमैया बोले- कितना  भी बोझ पड़े, लागू करके रहेंगे - CM Siddaramaiah five promises in Karnataka  no matter how much ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag