- मेट्रो के मोमेंटम 2.0 ऐप से मिलेगी बहुद्देशीय सुविधायें

मेट्रो के मोमेंटम 2.0 ऐप से मिलेगी बहुद्देशीय सुविधायें

-जून 2024 तक मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारियां ऐप पर होंगी उपलब्ध 
नई दिल्ली । सुविधाजनक यातायात को लेकर दिल्ली मेट्रो ने मोमेंटम 2.0 ऐप की शुरुआत की है। इस पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग, ई-शॉपिंग, स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा समेत स्टेशन पर सुरक्षित डिलीवरी और डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलेगी। मेट्रो प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि देश में पहली बार किसी मेट्रो ने ऐसा नवीन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो सफर खत्म होने के बाद भी यात्रियों की मदद करेगा। ऐप पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग की सुविधा से आवागमन आसान होगा। इसके अलावा मेट्रो स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर उसे ऐप पर जोड़ देने से बार-बार रिचार्ज नहीं कराना होगा ब‎ल्कि कार्ड में बैलेंस कम होने पर वह स्वत रिचार्ज हो जाएगा। ले‎किन इसके ‎लिए बैंक खाते को ऐप से जोड़ना होगा।
delhi metro DMRC launches momentum 2 dot 0 app india first virtual shopping  app here uses and benefits - Delhi Metro: अब मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी लॉकर  की सुविधा, बार-बार नहीं करवाना



विकास कुमार ने बताया ‎कि जून 2024 तक ज्यादातर स्टेशनों पर ‎मिलने वाली इस सुविधा से मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारियां ऐप पर उपलब्ध होंगी।  यात्री यदि स्टेशन पर फूड आउटलेट, एटीएम, कियोस्क की जानकारी स‎हित बिजली, गैस, मोबाइल  डीटीएच बिल भुगतान और फास्टैग रिचार्ज संभव होगा। इसके अलावा मेट्रो नेटवर्क के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर (स्मार्ट बॉक्स) की सुविधा मिलेगी। जरूरी सामान मंगाने के ‎लिए  मेट्रो स्टेशन के लॉकर को ऐप के जरिए बुक कर वहां सामान डिलीवर करा सकते हैं। लॉकर मोबाइल पर जनरेट होने वाले पिन से ही खुलेगा। अधिकतम 6 घंटे तक बुक करने के लिए साइज के हिसाब से प्रति घंटे 20, 30 और 40 रुपये देने होंगे। । 
ये भी जानिए...................
Delhi Metro launches virtual shopping app Momentum 2.0 | मोमेंटम 2.0 से  पैसेंजर सफर के दौरान खरीदारी कर सकेंगे, डिस्टीनेशन स्टेशन पर मिल जाएगा  ऑर्डर - Dainik Bhaskar

वर्चुअल स्टोर से खरीदारी
ई-शॉपिंग की सुविधा भी ऐप पर मिलेगी। मेट्रो ने एक स्टोर से करार किया है, जिसके जरिये किराने के सामान के अलावा अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे। सामान की डिलीवरी मेट्रो स्टेशनों पर ही होगी। फिलहाल, 20 जगहों पर डिलीवरी की सुविधा है। 
Delhi Metro launches virtual shopping app Momentum 2.0 | मोमेंटम 2.0 से  पैसेंजर सफर के दौरान खरीदारी कर सकेंगे, डिस्टीनेशन स्टेशन पर मिल जाएगा  ऑर्डर - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag