-
आबकारी विभाग भिण्ड द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रूपये की विदेशी शराब एवं वाहन जप्त
- जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी अमले के द्वारा नाकों पर जांच जारी
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रभावी नियंत्रण हेतु संघन चैकिंग के दौरान आज 03 नवम्बर को प्रात: भिण्ड जिले में प्रवेश करते हुये इटावा- भिण्ड रोड़ स्थित दीनपुरा आर.टी.ओ. चैक पोस्ट पर 1 करोड़ 80 लाख की कीमत की शराब जप्त की है।
आबकारी विभाग भिण्ड के आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव द्वारा वैध परिवहन परमिट के अभाव पर विदेशी मदिरा की 578 कार्टून जिसमें 2601 लीटर विदेशी मदिरा जिन है के अवैध परिवहन पाये जाने पर विधिवत जप्त की गई। मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है। यह विदेशी मदिरा वाहन क्रमांक यूपी 22 एटी 9765 टाटा आयसर द्वारा रेडिको खेतान डिस्टलरीज रामपुरा उ.प्र. से जेसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, जिस पर फोर सेल टू डिफेन्स पर्सनल ऑनली अंकित पाया गया।
चैंकिग के दौरान वाहन चालक द्वारा संबंधित विदेशी शराब का वैध परमिट प्रस्तुत नहीं करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोइद्दीन उम्र 53 साल निवासी जिला रामपुर उ.प्र. एवं हरवंश सिंह पुत्र नदराम उम्र 36 साल निवासी जिला रामपुर उ.प्र. को गिरफ्तार किया एवं मदिरा एवं वाहन को जप्त किया गया। जप्त विदेशी शराब एवं जप्त वाहन की कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रूपये आंकलित है। विधानसभा निर्वाचन में विदेशी शराब की अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु आबकारी विभाग भिण्ड की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग हरेन्द्र सिंह मावई, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक एवं स.उ.द. ग्वालियर लोकेश तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक तथा आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, राहुल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, शिरोमणि सिंह, प्रदीप व्यास, प्रमोद बोहरे, श्यामबीर सिंह, आर.टी.ओ. निरीक्षक कुलदीप भार्गव एवं परिवहन स्टाफ उपस्थित रहा। जिला आबकारी अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा अपने कार्यपालिक बल के साथ लगातार गश्त / दबिश की जाकर निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का सम्यक पालन कराया जा रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!