- धुंध, धूल और धुएं से बढ़ने लगी दिलों की धड़कन बुजुर्ग ही नहीं युवा भी हो रहे हृदय रोग के शिकार

धुंध, धूल और धुएं से बढ़ने लगी दिलों की धड़कन बुजुर्ग ही नहीं युवा भी हो रहे हृदय रोग के शिकार

नई दिल्ली । धुंध,धूल और धुआं से बच्चे, बुजुर्ग ही नहीं युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी में सांस और हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे मधुबन-बापूधाम के रहने वाले सांस के गंभीर मरीज 52 वर्षीय अशोक शनिवार को उपचार के दौरान के मौत हो गई। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि जीटीबी अस्पताल में चिकित्सकों ने पूरी रात वेंटिलेटर पर रखकर आक्सीजन दी, 
Why Delhi chill could prove lethal for vulnerable hearts | Delhi News -  Times of India

लेकिन सुबह 10 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी की पड़ताल करने पर पाया गया कि सांस के सबसे अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश चंद्रा की ओपीडी में 310 बीमार बच्चे पहुंचे। इनमें से अधिकांश की पसली चल रही थी। 22 बच्चों को भर्ती किया गया है। सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ओपीडी में 213 हृदय रोगी पहुंचे।

Children choke on toxic air, risk serious illnesses | Latest News Delhi -  Hindustan Times
ये भी जानिए..........
Delhi Pollution Today: Can High Pollution Levels Affect Heart Health? How  To Beat Severe Pollution Levels
 इनमें से 65 की ईसीजी जांच कराने के बाद 12 को भर्ती किया गया है और तीन को रेफर। ओपीडी में आंखों में खुजली और जलन की शिकायत पर 168 मरीज पहुंचे। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे कुल 1530 में खांसी और गले में खराश के 423 मरीज पहुंचे। इनमें से 140 का छाती का एक्स-रे कराने पर 92 के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया। बुखार के 250 और 234 त्वचा रोगी भी पहुंचे। संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 920 मरीजों में बुखार के 143 मरीजों के साथ 107 बीमार बच्चे पहुंचे। आंखों में जलन के 141और सांस के 123 मरीज पहुंचे। 95 हृदय रोगी और 86 त्वचा रोगी भी पहुंचे। 27 को भर्ती किया गया और सात को रेफर । इनमें सांस के तीन गंभीर मरीज भी शामिल हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 92 है।
Air pollution affect lungs, but it can cause heart disease as well, say  experts | Latest News India - Hindustan Times

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag