- इजरायली सेना के खूंखार कुत्तों के अटैक से हमास के लड़ाके हुए ढेर

इजरायली सेना के खूंखार कुत्तों के अटैक से हमास के लड़ाके हुए ढेर

-सुरंग से बाहर ‎निकालने के ‎लिए इजरायल के सै‎निकों ने ‎निकाली नई तरकीब
गाजा । हमास ने भले ही गाजा में सुरंगों का जाल बिछा रखा है, ले‎किन अब इजरायली से‎निकों ने हमास को सुरंग से बाहर ‎निकालने का नया तरीका खोज ‎निकाला है। इन ‎दिनों एक वी‎‎डियो खूब वायरल हो रहा है, ‎जिसमें हमास के लड़ाकों पर खूंखार कुत्ते छोड़े जा रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो सुरंगों के इस मायाजाल के कारण ही इजरायल की सेना गाजा पर सीधे चढ़ाई करने की जगह, फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इसलिए हमास के इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए इजरायली सेना ने नई तरकीब निकाली है। 
200 लोगों का रेस्क्यू, 10 आतंकियों का खात्मा...इजरायल की खूंखार कैनाइन  यूनिट की दिलचस्प दास्तान - Israel Military Canine Unit Oketz Rescue 200  People Amid Conflict with Hamas ...


इजरायल की सेना (आईडीएफ) अब फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों पर अपने खूंखार कुत्तों को छोड़ रही है, जो खोज-खोजकर हमास के लड़ाकों को ढेर कर रहे हैं। इसकी बानगी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के प्रवक्ता के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी देखी गई है। नेतन्याहू के ऑफिस के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक सुरंग नजर आ रही है, जिसमें घुप अंधेरा है। सुरंग में एक खूंखार कुत्ता तेजी से दौड़ रहा है, जिसकी पीठ पर कैमरा लगा हुआ है। 


200 लोगों का रेस्क्यू, 10 आतंकियों का खात्मा...इजरायल की खूंखार कैनाइन  यूनिट की दिलचस्प दास्तान - Israel Military Canine Unit Oketz Rescue 200  People Amid Conflict with Hamas ...


कैमरे में नजर आ रहा है कि कुत्ते के आगे हमास का एक लड़ाका भी दौड़ रहा है। कुछ ही देर में कुत्ता हमास के लड़ाके पर झपट पड़ता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। इस दौरान हमास का लड़ाका जोर-जोर से मदद के लिए गुहार लगाता रहता है, लेकिन कुत्ता लगातार उसे काटता रहता है। बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह गाजा-पट्टी का है जहां आईडीएफ के खूखार कुत्ते हमास के लड़ाकों का पीछा कर उन्हें ढेर कर रहे हैं। अब ऊंची-ऊंची इमारतों पर अटैक कर रहे इजरायल ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है। इजरायली एयरफोर्स अब खासतौर पर उन ढांचों को निशाना बना रही है, जिसके नीचे हमास के लड़कों ने लंबी-लंबी सुरंगें बना रखी है। 

ये भी जानिए..........
200 लोगों का रेस्क्यू, 10 आतंकियों का खात्मा...इजरायल की खूंखार कैनाइन  यूनिट की दिलचस्प दास्तान - Israel Military Canine Unit Oketz Rescue 200  People Amid Conflict with Hamas ...
बताया जा रहा है ‎कि इन सुरंगों को तबाह करने में इजरायली सेना कोई भी रियायत नहीं बरत रही है, चाहे इसके लिए किसी अस्पताल या स्कूल की बिल्डिंग को भी क्यों ना निशाना बनाना पड़े। इस जंग में अब तक फिलिस्तीन और गाजा के 9 हजार 488 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 3,900 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इजरायल में मृतकों का आंकड़ा 1500 से ज्यादा हो गया है। इस जंग को अंजाम देने के लिए इजरायल की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इंटेलिजेंस बैंक का इस्तेमाल कर रही हैं, जहां संभावित आतंकी टारगेट की डिटेल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जमा करता रहता है। ये एआई आधारित टारगेट बैंक बेहद आधुनिक है। इसकी बदौलत ही इजरायली सेना ने पहले दिन हमास के लड़ाकों की 150 सुरंगों को नष्ट किया था।
200 लोगों का रेस्क्यू, 10 आतंकियों का खात्मा...इजरायल की खूंखार कैनाइन  यूनिट की दिलचस्प दास्तान - Israel Military Canine Unit Oketz Rescue 200  People Amid Conflict with Hamas ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag