- कांगेस- सपा पर संजय निषाद ने साधा ‎निशाना, बताया एक-दूसरे के खून के प्यासे

कांगेस- सपा पर संजय निषाद ने साधा ‎निशाना, बताया एक-दूसरे के खून के प्यासे


लखनऊ। मंत्री संजय ‎‎निषाद ने कांग्रेस-सपा को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी ‎किया है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में सभी पार्टियां एक दूसरे के खून की प्यासी हैं। गौरतलब है ‎कि देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। इन चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन में मप्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सीट नहीं दिए जाने और सपा के प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस के अपने प्रत्याशी उतारने के कारण दरार पड़ती नजर आ रही है। इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। इसी क्रम में एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर प्र‎तिक्रिया दी है।

Lok Sabha Elections 2024 NDA Signs Of Split Nishad Party Chief Sanjay  Nishad To Fight Alone | Lok Sabha Elections: दबाव की तैयारी या NDA में फूट  के संकेत? संजय निषाद के

गौरतलब है ‎कि इन दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा में संबोधन के दौरान बीजेपी के साथ ही कांग्रेस को निशाना बनाया है और कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज तक बता दिया है। ऐसे में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का कहना है कि विपक्षी पार्टियों ने यह साबित कर दिया है कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने लड़ने वाला अभी कोई उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बैठकें शुरू की थी, मैंने उसी समय कह दिया था कि बहुते जोगी मठ उजाड़ हैं।यह सभी लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं। 

UP Minister Sanjay Nishad Attack On SP-BSP, Said Earlier Governments Only  Developed Their Own Ann | UP News: मंत्री संजय निषाद का सपा-बसपा पर जोरदार  हमला, कहा- पहले की सरकारों ने सिर्फ

ये भी जानिए..................

- डेंगू-मलेरिया के साथ अब जीका वायरस भी फैला रहे मच्छर

fishery minister dr sanjay nishad said government will open school in all  divisions of machhuara samaj children - यूपी में मछुआरा समाज के बच्‍चों के  लिए हर मंडल में खुलेंगे आवासीय विद्यालय,

डॉ संजय निषाद ने कहा कि उनकी नीति षड़यंत्रकारी और रवैया उपेक्षात्मक रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की षड़यंत्रकारी और उपेक्षात्मक रवैये के कारण उसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी पहले भी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर उसका नुकसान सह चुकी है। वह चाहे तो एक बार फिर से कांग्रेस के हाथों धोखा खा सकती है। ये बिना दूल्हे की बारात है और यही कारण है कि 45 पार्टियों ने भाजपा के पीएम मोदी के साथ जाने का फैसला किया है।

UP: संजय निषाद हाई कोर्ट के निर्णय से खुश, बोले- गलत नोटीफिकेशन में उलझी  थीं 17 पिछड़ी जातियां - UP government minister Sanjay Nishad said 17 OBC  were involved in wrong notification

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag