भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रतनूपुरा में गत माह एक युवक के गोली लगने से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार विगत दिनों मेहताब पुत्र महावीर उम्र 38 वर्ष निवासी रतनूपुरा के 11 अक्टूबर दोपहर 3.30 बजे गोली लगने से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मर्ग डायरी पर से अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।