तेल अवीव । एक इजराइली मेजर ने जैसे ही इंगेजमेंट की और हमास का हमला शुरु हो गया। हालांकि उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाला और लड़ाकू जेट विमान में सवार होकर हमास के ठिकानों पर बम बरसाने शुरु कर दिए। इस दौरान वह यह भी भूल गईं कि छह माह बाद उनकी शाली भी है। जानकारी के मुताबिक इजराइल की रिजर्व कॉम्बैट यूनिट में तैनात मेजर ए अक्टूबर को अपनी सगाई के फंक्शन में थीं। इसके बाद उन्होंने मंगेतर के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन बुक किया। मेजर की शादी 6 महीने बाद होनी थी। लेकिन 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शादी तो दूर की बात, अब मेजर ए ने पढ़ाई और परिवार को भी पीछे छोड़ दिया है। मेजर की सारी खुशियां रॉकेट और हमास आतंकियों के हमले में कुचली गईं। इजराइली एयरफोर्स की महिला कैप्टन ए की दास्तां भी दिलचस्प है। उनके मंगेतर फाइटर पायलट (कैप्टन आर) हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेज अपने एक्टिव और रिजर्व सैनिकों और ग्राउंड ऑपरेशन में शामिल अफसरों के नाम सार्वजनिक नहीं करते। इसलिए कोड नेम ही दिए गए हैं।
दरअसल मेजर ए का घर रेमत डेविड एयरबेस के करीब है। मेजर ने बताया कि वह रोज की तरह यूनिवर्सिटी जाने की तैयारी कर रही थी। लंबे बाल बांधे। मंगेतर साथ जाने वाले थे। अचानक घर से चंद मीटर दूरी पर रॉकेट गिरा। हम दोनों भागे और करीब के एक बम शेल्टर में छिप गए। चंद मिनट बाद पता लगा कि हमास ने कितना बड़ा हमला किया है। हम दोनों ही रेमत डेविस की स्क्वॉड्रन नंबर 105 में हैं। वो पायलट और मैं कॉम्बैट नेविगेटर हूं। वो रेगुलर फाइटर पायलट और मैं रिजर्व फाइटर नेविगेटर हूं। बहरहाल, टीवी से पता चला कि हमास ने इजराइल के खिलाफ जंग शुरू कर दी है। हम फौरन अपने बेस की तरफ भागे। चंद मिनट बाद मैं एफ-16 फाइटर जेट में थी। पहले इसके व्हील चेक किए। फिर मिसाइल और तमाम टेक्निकल कनेक्शन, फिर पायलट की पिछली सीट पर बैठ गई।
मेजर ए ने बताया कि यूनिट की तरफ से कॉल आने के पहले मैं एयरबेस पर थी। परिवार को कुछ पता ही नहीं था। अब लगता है कि जंग में हमने कुछ हफ्ते नहीं, बल्कि कई साल गुजार दिए। पूरी जिंदगी ही बदल गई है। मेजर ने कहा कि मैं शादी की तैयारियों में जुटी थी, अब गाजा के ऊपर उड़ान भर रही हूं। हमास के टारगेट्स तबाह कर रही हूं। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर के बाद कितनी बार फाइटर जेट में उड़ान भरी, याद ही नहीं है। हमने ज्यादातर हमले रात में किए। मेजर ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने जो वहशियाना जुर्म किया, उसका दर्द महसूस कर सकती हूं। अब न शादी याद है और न स्टडी, बस ये दर्द ही मुझे ताकत दे रहा है।