 
                        
भोपाल। भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण पश्चिम के लोकप्रिय प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के समर्थन में भीम नगर स्थित मंगल भवन में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हम इतनी माला कभी नहीं पहने जितनी इस गली में पहने है आपका उत्साह ,उमंग, और हर्ष उल्लास इस बात का साफ़ संदेश है की मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है दक्षिण पश्चिम में कमल का बटन दबेगा, तो भगवान दास सबनानी जी,
ही नहीं मनोज तिवारी, शिवराज सिंह चौहान, और मोदी जी ,की ताकत भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन को जड़ से समाप्त करने की बात करती है जब वोट मांगने आए तो पूछना की राम के अस्तित्व को नकारने वाले सदियों पुराने सनातन धर्म को समाप्त कर पाएंगे , भव्य रामलाला का मंदिर 22 जनवरी को बनकर तैयार होगा । भीमनगर के भाई, बहनों अब भीम की गदा उठाकर इन कांग्रेसियों को जवाब देने का समय आ गया है अपने वोट रूपी ताकत से 17 नवंबर को कमल का बटन दबाना है। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विकास में पिछड़ने का कारण 5 सालों में इंजीनियर विधायक होने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार का कोई रोड मैप तैयार नहीं किया गया
साथ ही भूमाफियाओं को पूर्ण संरक्षण भी स्थानीय विधायक द्वारा दिया गया एवम लगातार क्षेत्र की ऊपेक्षा की गई ,मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप मुझे आशिर्वाद देंगे , तो अपने कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा जिसके कारण जनता जनार्दन को गर्दन नीचे झुकानी पड़े ये भगवानदास सबनानी का वचन और संकल्प है। विकास की नई कहानी आप सभी के सहयोग से हम लोग लिखेंगे।सभा में पूर्व सांसद एवं विधानसभा प्रभारी आलोक संजर, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी , बीडीए उपाध्यक्ष लिली अग्रवाल ,पार्षद आरके सिंह बघेल,रामेश्वर राय दीक्षित ,नरेश मिश्रा, शंकर मकोडिया ,सहित हजारों की संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।
 
                     
                   
                         
                        