- बिजली के तारों से टकराया रथ, बाल-बाल बचे गृहमंत्री अमित शाह

बिजली के तारों से टकराया रथ, बाल-बाल बचे गृहमंत्री अमित शाह


नागौर । ‎बिजली का तार टूटने से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ‎मिली जानकारी के अनुसार सभा स्थल की ओर जाते समय गृहमंत्री का रथ ऊपर से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन को तोड़ता हुआ आगे बढ़ा। तेज चिंगारी के साथ तार नीचे सड़क पर आ गिरा।

Home Minister Amit Shah Election Rath In Contact With Electric Wire In  Rajasthan- बाल-बाल बचे गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली  के तारों से टकराया, निकलने लगी ...

 

 रथ को फौरन रोका गया और अमित शाह को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया। हादसा नागौर के परबतसर में हुआ। फिलहाल किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री सकुशल अपने सभास्थल तक पहुंच गए थे। यह घटना मंगलवार शाम करीब 4:20 बजे की बताई जा रही है जब परबतसर (नागौर) के बिडियाद गांव से चौपाल कर (छोटी सभा) कर गृह मंत्री रथ पर सवार हुए। उन्हें परबतसर के गणेश मंदिर स्थित सभास्थल तक जाना था। वहां से करीब एक किमी आगे जाने पर डंकोली मोहल्ले में रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन से टकरा गया। मोहल्ले में ‎बिजली के तार नीचे लटक रहे थे।

ये भी जानिए...................

बिजली के तार से टकराया चुनावी रथ, बाल-बाल बचे अमित शाह

- लोन एप्स के ज‎रिए ‎किया जा रहा महिलाओं की तस्वीरों का गलत उपयोग

जैसे ही रक्ष ‎निकला तो बिजली लाइन से चिंगारियां उठने लगीं। हालां‎कि कुछ आगे जाकर रथ को रोका गया। इस दौरान काफिले में शामिल नेता और सुरक्षाकर्मी दौड़कर रथ तक पहुंचे। उन्होंने अमित शाह को सुरक्षित कार में बैठाया और सभास्थल की ओर रवाना हो गए। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक पूरे इलाके की बिजली बंद रखी गई। घटना का पता लगते ही तत्काल डिस्कॉम (बिजली विभाग) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर घटना के बाद शाम करीब पौने पांच बजे अमित शाह ‎निर्धा‎रित सभास्थल पर पहुंच गए।

Home Minister Amit Shah's convoy Accident In Parbatsar nagaur। Latest news  update | बाल-बाल बचे केंद्रीय गृहमंत्री, सड़क के ऊपर झूल रही थी लाइन -  Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag