भिण्ड। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम गुहीसर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास एक युवक के साथ उसी गांव निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जोगेन्द्र पुत्र नाथू परिहार निवासी गुहीसर ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास उसी गांव निवासी हीरा पवैया ने उसके साथ जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।