- रोहमन के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं सुष्मिता सेन

रोहमन के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं सुष्मिता सेन


-एक्ट्रेस का पल्लू संभालते नजर आए एक्स-बॉयफ्रेंड


मुंबई । हाल ही हुई एक दीवाली पार्टी में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं तो सब हैरान रह गए। ऐसा लग रहा है कि सुष्मिता और रोहमन शॉल दोबारा साथ आ गए हैं और उन्होंने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
 PatchUp! रोहमन का हाथ थाम दीवाली पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन,एक्ट्रेस का  पल्लू संभालते नजर आए एक्स-बॉयफ्रेंड - sushmita sen and rohman shawl hold  hands at pre ...

 

लुक की बात करें तो  सुष्मिता ब्लैक साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स, चोकर नेकलेस से लुक को पूरा किया था।वहीं रोहमन व्हाइट कुर्ता पजामा के साथ ग्रीन ब्लेजर पहने  हैंडसम दिखे।  साड़ी में सुष्मिता को चलने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए रोहमन शॉल उनका हाथ पकड़े नजर आए।
 

PatchUp! रोहमन का हाथ थाम दीवाली पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन,एक्ट्रेस का  पल्लू संभालते नजर आए एक्स-बॉयफ्रेंड - sushmita sen and rohman shawl hold  hands at pre ...

सुष्मिता सेन हंस रही थीं और रोहमन शॉल ने उन्हें बेहद करीब पकड़ा हुआ था। इतना ही नहीं रोहमन सुष्मिता का पल्लू संभालते भी नजर आए।   मालूम हो कि दोनों का रिश्ता 2018 में तब शुरू हुआ था, जब रोहमन ने सुष्मिता को 2018 में इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था।दिसंबर 2021 में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया था कि वह और रोहमन शॉल अलग हो गए हैं। लेकिन अब सामने आई तस्वीरें कुछ और ही बयान कर रही हैं। खैर  सुष्मिता-रोहमन रिलेशन में हैं या नहीं ये तो दोनों ही बता सकते हैं।
 

ये भी जानिए..................

- मछली ने काट दिया मेटल का कैन, लोग है हैरान!

बता दें कि बालीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बनीं रहती हैं। 2021 में एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल से ब्रेकअप अनाउंस किया था। हालांकि उन्होंने कोई वजह नहीं बताई थी। पर ब्रेकअप के बाद भी रोहमन शॉल, सुष्मिता की जिंदगी का हिस्सा रहे। वह अकसर ही सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ हैंगआउट करते नजर आते। वहीं अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया। 

Sushmita Sen और रोहमन शॉल का हुआ पैचअप? हाथों में हाथ डाले एक्स संग पार्टी  में नजर आई एक्ट्रेस - sushmita sen attends a diwali party with ex-boyfriend  rohman shawl, बॉलीवुड न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag