- गजनी हैं कांग्रेसी, वादे करके भूल जाते हैं - देवेन्द्र फडणवीस

गजनी हैं कांग्रेसी, वादे करके भूल जाते हैं - देवेन्द्र फडणवीस


इन्दौर / महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए इन्दौर आएं और उन्होंने इन्दौर विधानसभा क्षेत्र तीन के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में जनसभा लेकर कांग्रेसी नेताओं औरत कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेसी गजनी हैं । वे वादे करके भूल जाते हैं । इनको भूलने की बीमारी है । आज वादा करते है कल भूल जाते हैं । चुनाव का दौर है । कांग्रेस के नेता आ रहे हैं । चाहे जैसे वादे कर रहे हैं । उन्हें मालूम है कि सिर्फ वादा करना है , पूरा तो करना ही नहीं है । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेसियों की हालत ऐसी है कि एक कांग्रेसी गांव गया ।

'राहुल-भूपेश को 'गजनी' की तरह हो गई है भूलने की बीमारी' देवेंद्र फडणवीस ने  कांग्रेस पर साधा निशाना - Devendra Fadnavis targeted Congress said rahul  and bhupesh have Alzheimer

ये भी जानिए...........

- 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड

देवेन्द्र फड़णवीस ने राहुल गांधी, भूपेश बघेल पर 'गजनी' का तंज कसा | नवीनतम  समाचार भारत - हिंदुस्तान टाइम्स

वहां उसने वादा किया कि पुलिया बना देंगे । ग्रामीणों ने उससे कहा कि पुलिया कहां बनाओगे । गांव में तो नदी ही नहीं है । इस पर कांग्रेसी ने कहा कि पहले नदी बना देंगे , फिर पुलिया बना देंगे । प्रदेश में डेढ़ वर्ष कांग्रेस की सरकार थी , एक भी वादा पूरा नहीं किया । राजस्थान में भी यही फडणवीस ने कहा कि भगवान राम को काल्पनिक मानने वाली कांग्रेस और रामसेतु को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करने वाले भगवान राम के भी नहीं है , न किसी के काम के हैं । 
काही लोकांना अफवा उठवायला आवडतात - देवेंद्र फडणवीस - Marathi News | Some  people like to spread rumors says Devendra Fadnavis | Latest pune News at  Lokmat.com

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag