- छोटी दीपावली पर बाजार में रही भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी

छोटी दीपावली पर बाजार में रही भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी



-ट्रेफिक व्यवस्था रही फेल, बाजार में सड़कों पर दिनभर लगता रहा जाम
भिण्ड। छोटी दीपावली पर शनिवार को पूरे दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से ही लोग बाजार में निकलने लगे थे। कस्बे में छोटी से लेकर बड़ी दुकानों पर लोगों की भीड़ से रौनक लगी रही। मिठाई की दुकानों के अलावा अस्थाई दुकानों पर मिट्टी के दीए, मोमबत्ती व धन व ऐश्वर्य की लक्ष्मी के साथ गणेश की मूर्तियों व पटाखों की जमकर बिक्री हुई। बाजार में गांव सहित शहर के लोग एक साथ पहुंचने के चक्कर में सड़कें जाम हो गई और दिनभर लोग चहुंओर बाजार में फंसे हुए नजर आये। बाजार में पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था होने के चलते चार पहिया वाहन भी बाजार से होते हुए गुजरे इसलिए सड़क जाम हो गई। वहीं ज्वैलर्स की दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सज गई थीं। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई। बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मौजूद थीं। मिट्टी गणेश-लक्ष्मी कुबेर हनुमानजी की मूर्ति जमकर खरीददारी हुई। 
मिठाई व उपहारों की खरीद
दीपावली पर रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को मिठाई व उपहार देने की भी परंपरा है। लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर उपहार देकर पर्व की बधाई देते हैं। ऐसे में छोटी दीपावली पर रेलवे रोड, सर्विस लेन आदि जगह बाजारों में विभिन्न जगह मिठाई, जलेबी व गिफ्ट पैक के स्टाल लगे रहे। जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की। दुकानों और स्टालों पर लोगों की खासी भीड़ लगी। मिठाई व गिफ्ट पैक का ही लाखों रुपये का कारोबार हुआ। लोग मिठाई के साथ सूखे सामान की खरीदारी भी ज्यादा करते दिखे।
जाम के बीच हुई परेशानी
दीपावली के चलते लोग बाजार में खरीदारी को लेकर निकले तो जाम का सामना भी करना पड़ा। खासकर बंगला बाजार, संतोषी माता, सदर बाजार, खंडा रोड पर दुकानदारों द्वारा मिठाई, खिलौने, रंग बिरंगी फूलझड़ी आदि के स्टाल लगाने के चलते सड़क के सिमटने और जगह जगह ग्राहकों के वाहन खड़े होने के कारण दिन भर जाम लगता रहा। वहीं अटेर रोड रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर भी भीड़भाड़ के कारण जाम बना रहा।
पिछले साल से ज्यादा इसबार रही बाजार में भीड़
महिला मंजू गोयल ने बताया कि बाजार में सामान पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा तरह के मिल रहे है। बाजार में रोनक भी पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार ज्यादा है। दिवाली के कारण सभी लोग घरो से बाहर आये हुए है तो बाजार में बहुत भीड भी है। जिसके चलते जाम की भी समस्या बनी हुई है। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag