- छठ की भीड़ को नहीं संभाल पा रहा रेलवे, जनरल जैसा हो गया एसी कोच

छठ की भीड़ को नहीं संभाल पा रहा रेलवे, जनरल जैसा हो गया एसी कोच


नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने कई तरह के बंदोबश्त किए थे,ताकि यात्रियों को असुविधा न हो लेकिन भीड़ इतनी की सभी तैयारियों धरी की धरी रह गई। बिहार-यूपी में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं। इस वजह से देश के सभी बड़े शहरों में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है। ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी कोच का एक जैसा हाल हो गया है। जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करवा भी लिया है उन्हें भी अपनी सीट पर भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिहार जाने वाली भागलपुर एक्सप्रेस में मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी, हर व्यक्ति किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाना चाहता था और इसके लिए धक्का मुक्की भी हो रही थी। 

Chhath Puja 2023: सीट कन्फर्म, लेकिन ट्रेन में चढ़ने की गारंटी नहीं!  यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों का है बुरा हाल - Bharat Express Hindi

 

सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो हैरान करने वाली हैं। आरक्षित बोगियों में भीड़ है और लोगों को एक-एक सीट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।मुंबई हो या फिर दिल्ली या सूरत सभी रेलवे स्टेशनों पर हालात एक जैसे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया कि बिहार जाने के लिए उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी, वो समय से स्टेशन भी पहुंच गए लेकिन यहां हजारों की भीड़ थी, जैसे बोरे में लोग सामान ठूंसते हैं वैसे ही बोगियों में लोगों को ठूंसा जा रहा था। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति थी।

 

Chhath Puja 2023: सीट कन्फर्म, लेकिन ट्रेन में चढ़ने की गारंटी नहीं!  यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों का है बुरा हाल - Bharat Express Hindi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद बिहार में यात्रियों के रुकने के लिए रेलवे की तरफ से कई इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं एक शख्स ने कहा कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि वो ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। वहीं लोगों ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन पर चढ़ने के दौरान भगदड़ की घटना सामने आई थी।

 

ये भी जानिए..................

- हीमैन धर्मेंद्र ने सीएम योगी से मुलाकात

 रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी। लोग ट्रेन के जरिए अपने-अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान बिहार जा रही एक ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसमें चढ़ने के वक्त यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि तीन से चार लोग बेहोश हो गए थे। सूरत रेलवे स्टेशन पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के दौरान एक घायल शख्स की मौत हो गई। सूरत की सांसद और केंद्र सरकार में रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और घायलों से मुलाकात की थी। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया था कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई।
Chhath Puja 2023: सीट कन्फर्म, लेकिन ट्रेन में चढ़ने की गारंटी नहीं!  यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों का है बुरा हाल - Bharat Express Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag