- पत्नी को बड़बड़ाने से रोकने निकाला नायाब तरीका

पत्नी को बड़बड़ाने से रोकने निकाला नायाब तरीका


-जितने बार बात करोगी डालना होगा जार में एक सिक्का


न्यूयार्क  । अमेरिका में एक महिला मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट के प्‍यार में इस कदर पागल हो गई कि हर जगह उन्‍हीं का नाम लेने लगी। इससे पति परेशान हो गया। बड़बड़ाने से रोकने के लिए उसने कुछ ऐसा तरीका निकाला कि जानकर लोग हैरान रह गए। वाशिंगटन डी.सी. की रहने वाली डाना राइस नाम की महिला ने इंस्‍टाग्राम पर इसे शेयर किया। बताया कि उनके पति ने उन्‍हें टेलर स्‍व‍िफ्ट का नाम लेने से रोकने के लिए कौन सा तरीका अपनाया।

बीवी हो जाए नाराज तो मनाने के ये हैं बिल्कुल सटीक उपाय, विश्वास न हो तो कभी  आजमाकर देख लें - Useful Tricks To Calm Your Angry Wife - Amar Ujala Hindi

 

 उनके पति ने एक “टेलर स्विफ्ट जार” बनाया और कहा कि जब भी राइस घर पर स्विफ्ट के बारे में बात करेंगी तो वे एक रुपये इस जार में डालेंगी। ऐसा तब हुआ जब टेलर स्विफ्ट की सैटरडे नाइट थी और राइस बार-बार उनके बारे में बात कर रही थीं। उधर, राइस ने कहा, स्‍विफ्ट के लाइव कंसर्ट में उन्‍हें देखकर वह फैन हो गई हैं। उन्‍होंने कहा, मैं एक बिजनेसमैन हूं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं।
 

ये भी जानिए..................

बीवी हो जाए नाराज तो मनाने के ये हैं बिल्कुल सटीक उपाय, विश्वास न हो तो कभी  आजमाकर देख लें - Useful Tricks To Calm Your Angry Wife - Amar Ujala Hindi

- फ्लाइट में बैठा युवक वीडियो बना रहा था,कैद हो गया एलियन का परिवार

राइस ने साझा किया कि स्विफ्ट के प्रति उनका आकर्षण उनके पति को रास नहीं आया, जिन्होंने उन्हें गायिका के प्रति इतना आकर्षित होने से रोकने की कोशिश की। राइस के पति ने उनकी रसोई में जार रखा था ताकि उन्‍हें देखने में आसानी हो।राइस का यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो गया। अब तक इसके 40 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। 4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। लोग हसबैंड की बुद्धि की दाद दे रहे हैं और कहा कि वे भी अपने घर में ऐसा ही तरीका अपनाएंगे। 
बीवी हो जाए नाराज तो मनाने के ये हैं बिल्कुल सटीक उपाय, विश्वास न हो तो कभी  आजमाकर देख लें - Useful Tricks To Calm Your Angry Wife - Amar Ujala Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag