- सांप वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही कंपनी  पिज्जा हट

सांप वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही कंपनी  पिज्जा हट


-कंपनी ने हॉन्ग कॉन्ग में स्नेक पिज्जा की शुरुआत की


 सैन फ्रांसिस्को । आज तक आपको किसी ने सांप वाला पिज्ज़ा ऑफर नहीं किया होगा। अब ये कमाल भी पिज्ज़ा बनाने की लीडिंग कंपनी पिज्जा हट  दिखा रही है। एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को सांप वाला पिज्जा ऑफर कर रहा है। जानकारी के मुताबिक पिज्जा हट की ओर से अपने हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड कस्टमर्स को स्नेक पिज्जा दिया जा रहा है। 

 

सांप की टॉपिंग्स वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही है कंपनी, टेस्टी होने का है दावा,  पर कौन लेगा खाने का रिस्क? - Snake Pizza is being offered by pizza hut in  hong

 

कंपनी का कहना है कि ये उनके लिए एक स्पेशल एडिशन है। न सिर्फ ये कड़ाके की ठंड में लोगों को गर्म रखेगा, बल्कि ये उन्हें स्नेक मीट का फ्लेवर भी चीज़ के साथ चखने को मिलेगा। यूं तो पिज्जा हट एक अमेरिकन कंपनी है, जिसके आउटलेट दुनिया भर में हैं। इसने अभी हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग में स्नेक पिज्जा की शुरुआत की है। सोशल मीडिया पर इसकी मार्केटिंग देखने के बाद लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जिन ग्राहकों को टार्गेट किया गया है, वो हॉन्ग कॉन्ग के हैं, जहां लोग चाव से सांप का मांस खाते हैं और सर्दियों में इसका सूप पीते हैं।

सांप की टॉपिंग्स वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही है कंपनी, टेस्टी होने का है दावा,  पर कौन लेगा खाने का रिस्क? - Snake Pizza is being offered by pizza hut in  hong

ये भी जानिए..................

- ब्रेन ट्यूमर से हर साल हो रही हैं 2 लाख मौतें

सांप की टॉपिंग्स वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही है कंपनी, टेस्टी होने का है दावा,  पर कौन लेगा खाने का रिस्क? - Snake Pizza is being offered by pizza hut in  hong

 दक्षिणी चीन के बाद ये साउथ एशिया के कुछ हिस्सों में भी पसंद किया जाने लगा है। ऐसे ही क्षेत्रों के लिए ये खास पिज्ज़ा लॉन्च किया गया है।चीन के कुछ हिस्सों में सांप की खेती पहले भी होती रही है, अब कई और देशों में स्नेक फॉर्मिंग शुरू हो गई है। लोग इसे डिनर में बड़े चाव से खाते भी हैं। सोशल मीडिया पर स्नेक फार्मिंग के कई वीडियो भी आप देख चुके होंगे, ऐसे में इसके क्रेज़ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ऐसे में अमेरिकी कंपनी ने पिज्जा में सांप के मीट को भी शामिल किया है। ये अपने आपमें एक तरह से नई कोशिश है। बता दें कि आपने तरह-तरह के पिज्ज़ा खाए होंगे। सब अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक ही इसमें टॉपिंग्स डलवाते हैं। कोई वेजीज़ से लदा हुआ पिज्ज़ा खाना चाहता है तो किसी को चिकन या सिर्फ चीज़ बर्स्ट पिज्ज़ा पसंद होता है। 
सांप की टॉपिंग्स वाला पिज्ज़ा ऑफर कर रही है कंपनी, टेस्टी होने का है दावा,  पर कौन लेगा खाने का रिस्क? - Snake Pizza is being offered by pizza hut in  hong

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag