नई दिल्ली । विछले तीन वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट कोहली का बल्ला अब तक के वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाया है। ऐसे में वर्ल्ड कप के इस दौर में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले अपने सभी 9 मैच जीते हैं।
15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड की बात करें, तो कोहली पिछले 3 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनका औसत सिर्फ 12 का रहा और वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। ऐसे में देखना होगा कि क्या वे 2023 वर्ल्ड कप में इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं। बता दें कि विराट कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था,
लेकिन इस मैच में विराट सिर्फ 24 रन ही बना सके थे। 2011 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 तो फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाए थे। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाया था। अंतिम बार वे नॉकआउट मुकाबले में 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे।
विराट कोहली मैच में सिर्फ एक ही रन बना सके थे और टीम इंडिया यह मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक 9 पारियों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं। 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है। कोहली अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 6 नॉकआउट मैच में उतरे हैं और 4 में टीम इंडिया को जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने 12 की औसत से 73 रन बनाए हैं। 35 रन बेस्ट प्रदर्शन है। स्ट्राइक रेट 56 का रहा है। इस दौरान वे 5 ही चौके मार सके हैं।