- पैट क‎मिंस जारी रखेंगे आस्ट्रेलिया की कप्तानी, आईपीएल नीलामी में भी देंगे नाम

पैट क‎मिंस जारी रखेंगे आस्ट्रेलिया की कप्तानी, आईपीएल नीलामी में भी देंगे नाम


कोलकाता । पैट कमिंस ने विश्व कप के बाद भी आस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है। गौरतलब है ‎कि कमिंस को पहले टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन आरोन फिंच के पिछले साल अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें वनडे कप्तान भी बना ‎दिया गया था। शुरूआती दो मैच हारने के बाद लगातार सात जीत के साथ आस्ट्रेलिया को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कमिंस ने कप्तानी बरकरार रखने का दावा पुख्ता कर लिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जारी रखने के इच्छुक कमिंस, आईपीएल नीलामी में भी  देंगे नाम - pat cummins confirms he will be entering the ipl 2024 auction

 

वनडे कप्तान के तौर पर भविष्य के बारे में पूछने पर 30 वर्ष के कमिंस ने कहा ‎कि बिल्कुल, हम इस पर बात करेंगे। मैं, एंड्रयू (मुख्य कोच) और जॉर्ज (चयनकर्ता) सभी का इस टूर्नामेंट के बाद फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ही रहेगा। जैसा कि अतीत में होता आया है, सफेद गेंद के क्रिकेट से ध्यान हटाकर टेस्ट क्रिकेट पर फोकस चला जाता है। उन्होंने कहा, ‘मैने कार्यभार प्रबंधन बखूबी किया है और किसी एक प्रारूप को छोड़ने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है ‎कि इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं के कारण आईपीएल से नाम वापिस लेने वाले कमिंस 2024 सत्र के लिए नीलामी में अपना नाम देंगे। आईपीएल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेला जाएगा। 

आस्ट्रेलिया की कप्तानी जारी रखने के इच्छुक कमिंस, आईपीएल नीलामी में भी  देंगे नाम - cummins willing to continue captaining australia will also give  his name in ipl auction ...

ये भी जानिए..................

- चोटिल होने के बावजूद  टेम्बा बावुमा ने नेट पर बहाया पसीना

बता दें ‎कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 में कमिंस को साढे 7 करोड़ रूपए में खरीदा था। कमिंस ने कहा ‎कि मुझे लगता है कि मैने काफी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे यह भी लगता है कि अभी तक इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। मैं अगले साल आईपीएल की नीलामी में अपना नाम दूंगा और विश्व कप टीम में चयन का दावा पुख्ता भी करूंगा।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जारी रखने के इच्छुक पैट कमिंस, आईपीएल नीलामी में भी  देंगे नाम - Amrit Vichar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag