- गहलोत बोले लाल डायरी की साजिश गृहमंत्रालय में रची गई

गहलोत बोले लाल डायरी की साजिश गृहमंत्रालय में रची गई


अमीन पठान ने थामा कांग्रेस का दामन


जयपुर । भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा रहे अमीन पठान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे हैं. उनके साथ कई पार्षदों और भाजपापदाधिकारियों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली पीसीसी के वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमीन पठान और उनके समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई।

Rajasthan Election: CM Ashok Gehlot targets BJP on Lal Diary - अशोक गहलोत  का कन्हैयालाल को लेकर भाजपा-एनआईए पर निशाना, तोमर के बेटे पर ये बोले ,  राजस्थान न्यूज

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे राजस्थान आकार लोगों को भड़का रहे है लाल डायरी के राज बाहर आने के सवाल पर सीएम ने कहा कि लाल डायरी की साजिश गृह मंत्रालय में रची गई, जिसमें हमारे मंत्री को भी शामिल किया गया. उन्होंने साफ किया कि उन्हें लाल डायरी की नहीं, बल्कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की चिंता है, ताकि जनता को योजनाओं का फायदा मिल सके। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अमीन पठान पूरी तरह खेलों को समर्पित रहे हैं. लंबे समय तक भाजपा में रहे, लेकिन वहां जिस तरह का माहौल बना रखा है कि कोई भी व्यक्ति वहां काम करना पसंद नहीं करता है. कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को एकजुट रखने के लिए बलिदान दिया. भाजपा मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही है. अमीन पठान के आने से प्रदेशभर में कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी। 

 

ये भी जानिए..................

Rajasthan Assembly Elections: Ashok Gehlot On Lal Diary Issue - भाजपा  नेताओं ने हमारे मंत्री के साथ मिलकर लाल डायरी का षड्यंत्र रचा : अशोक गहलोत  - News जन मंथन

- जेल से आप सांसद संजय सिंह का देश के नाम पत्र मुझे खामोश करने के लिए की गई मेरी गिरफ्तारी

गहलोत ने कहा कि वे यहां आकर लोगों को भड़का रहे हैं. यह एजेंडा यूपी में काम आ गया, राजस्थान को तो बख्शो. राजस्थान में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं. पीएम और गृहमंत्री ऐसे बोलेंगे तो माहौल खराब होगा। चुनाव के बीच भाजपा नेताओं द्वारा कन्हैयालाल हत्याकांड पर की जा रही बयानबाजी को लेकर सीएम ने निशाना साधा. वे बोले- जिस दिन हत्या हुई उस दिन गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ हैदराबाद चले गए. ये डिफेंस में आ गए कि जिन्हें हमने छुड़ाया उन्होंने मर्डर कर दिया. एनआईए क्यों इस मामले को लंबा खींच रही है. इनके (भाजपा नेताओं के) जेहन में था कि चुनाव में इस मामले को मुद्दा बनाना है. गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल का बेटा इंटरव्यू में कह रहा है कि एनआईए कब न्याय दिलाएगी. चार्जशीट तक उन्हें नहीं दिखाई गई है।

Rajasthan Election: CM Ashok Gehlot targets BJP on Lal Diary - अशोक गहलोत  का कन्हैयालाल को लेकर भाजपा-एनआईए पर निशाना, तोमर के बेटे पर ये बोले ,  राजस्थान न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag