पटना । जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को मोकामा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोकामा नगर परिषद में जितने वार्ड हैं मैं वहां पर लोगों की समस्याओं को देखने आया हूं। ललन सिंह ने कहा कि बहुत जल्दी यहां पर दलित अति पिछड़ा समाज के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या थी जल जमाव की, बुडको ने सर्वे करके इस समस्या के निदान के लिए उपाय निकाला हैं। उस पर काम किया जाएगा और किसी प्रकार की गुणवत्ता में दिक्कत होगी तो उसकी जांच करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां के गरीब दलित पिछड़े लोगों के लिए भवन बनवाए जाएंगे जिसमें शादी विवाह, मरणोपरांत भोज किया जायेगा। जो सामाजिक काम होते हैं वह करवाए जाएंगे। वही जीतन मांझी के द्वारा धरने पर बैठे होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र है कोई भी धरने पर बैठ सकता है।