वाशिंगटन। इस्राइल और हमास के युद्ध में गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी कुछ रणनीति पर लगाम देते हुए इस्राइल से गाजा में नागरिक पीड़ा को कम करने आग्रह किया हैं। मंगलवार को अमेरिका नेशनल मॉल पर भारी सुरक्षा के बीच हजारों लोगों ने इस्राइल के समर्थन में प्रदर्शन किया और बंधकों की रिहाई की मांग की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंच से हमास के हमले की कड़ी निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहूदी विरोधी भावना का उदाहरण बताया। इस बीच इस्राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने यरूशलेम से वीडियो लिंक के जरिए प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि इस्राइल पर हमास का हमला सभ्य समाज के लिए बेहद गंभीर है, जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।
इधर, हाउस स्पीकर, और आयोवा के सीनेटर जोनी अर्न्स्ट ने कहा कि हमास की क्रूरता को कम करके नहीं आंका जा सकता। वे बच्चों की हत्या महिलाओं का बलात्कार बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसे में इन आतंकवादियों से कोई अमरीकी कैसे सहानुभूति रख सकता है।