- स‎चिन ने याद किया कोहली से मुलाकात का पहला दिन, मजाक में छुए थे पैर

स‎चिन ने याद किया कोहली से मुलाकात का पहला दिन, मजाक में छुए थे पैर


मुंबई । विराट कोहली ने ‎स‎चिन तेंदुलकर के ‎रिकार्ड को तोड़ ‎दिया, इसके बाद स‎चिन ने उस वाकये को याद ‎किया जब पहली बार ‎विराट टीम में शा‎मिल हुए थे, और सा‎थियों ने मजाक में ‎विराट से पैर छूने को कहा था। गौरतलब है ‎कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में बुधवार को अपने 50वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने अपने बधाई संदेश में भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिल्ली के इस खिलाड़ी से पहली मुलाकात को याद किया। तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड बनाया था। तेंदुलकर ने बताया कि कोहली जब भारतीय टीम में आये थे तब टीम के साथी खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में इस खिलाड़ी को तेंदुलकर के पैर छूने के लिए मजबूर किया था। 

 

कोहली को लेकर सामने आया सचिन का बयान, याद किया मुलाकात का पहला दिन - sachin  tendulkar reaction regarding virat kohli came to the fore-mobile

तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद ‘एक्स पर लिखा ‎कि जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब टीम के अन्य साथियों ने मजाक करते हुए आपसे मेरे पैर स्पर्श करवाए थे। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। स‎चिन ने लिखा ‎कि मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है। 

15 साल पहले का मजाक विराट कोहली के लिए बना वरदान, सचिन तेंदुलकर ने खुद  सुनाया 'किंग' के डेब्यू का किस्सा | Jansatta

ये भी जानिए...........

- टीम इं‎डिया ने रचा इ‎तिहास, 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे। तेंदुलकर ने तब ‘एक्स पर लिखा था‎ कि शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे। उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। बधाई हो।  कोहली ने कहा कि तेंदुलकर से आगे निकलना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। उन्होंने भारतीय पारी के बाद आधिकारिक प्रसारकों से कहा ‎कि एक बार फिर महान व्यक्ति ने मुझे बधाई दी। यह एक सपने जैसा लगता है। यह सपनों की बात है।

जब आपने ड्रेसिंग रूम में पैर छुए थे…' विराट कोहली के 50वें शतक पर सचिन  तेंदुलकर को याद आई पहली मुलाकात – BHEL Daily News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag