अहमदाबाद | सूरत के एक श्रद्धालु ने बोटाद के साळंगपुर स्थित कष्टभंजन हनुमान जी को 1 किलो सेना का हीरा जड़ित मुकुट अर्पण किया है| हनुमान जी को समर्पित मुकुट 10 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में तैयार किया है| बता दें कि विश्व विख्यात साळंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी मंदिर में 175वां शताब्दी महोत्सव चल रहा है|
जिसमें बड़ी संख्या में हरिभक्त कष्टभंजन हनुमान जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं| महोत्सव में हजारों हरिभक्त हनुमान जी को अलग अलग वस्तुएं अर्पण कर रहे हैं| सूरत के एक हरिभक्त ने कष्टभंजन हनुमान जी को सोने का हीराजड़ित मुकुट अर्पण किया है| सूरत के उद्योगपति घनश्यामभाई भंडेरी ने मुकुट को सूरत में ही बनवाया है| मुकुट और कुंडल एक किलो सोने से बनाया गया है| मुकुट में गदा, कला करते दो मोर, मोरपंख और फूलों की आकृति बनाई गई है| इतना ही नहीं मुकुट और कुंडल में 7200 हीरे भी जड़े गए हैं| 375 कैरेट डायमंड जड़ित सोने के मुकुट और कुंडल की डिजाइन बनाने में 10 कारीगरों को तीन महीने का समय लगा|