नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 19 नवंबर यानी रविवार को दिल्ली में ड्राई डे की घोषणा की है। इस दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आपको बता दें कि इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा। दिल्ली सरकार ने छठ पर्व को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने छठ पर्व के चलते दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली एक्साइज रूल 2010 52 रूल के अनुसार, रविवार को दिल्ली के सभी लोकेशन पर स्थित एल-1,एल1
एफ,एल-2,एल-3,एल-4,एल-5,एल-6,एल-6एफजी,एल-6एफई,एल-8,एल-9,एल-10,एल-11,एल-14,एल-18,एल-23,एल-23एफ,एल-25,एल-26,एल-31,एल-32,एल-33,एल-34 और एल-35 के लाइसेंस वाले सभी शॉप्स बंद रहेंगी। छठ पूजा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और दिल्ली में भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। छठ पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ और घाटों पर तैयारियां जारी, पूजा के लिए श्रद्धालु ने जगह चिन्हित करने पहुंचे। तमाम श्रद्धालुओं ने यमुना में भी डुबकी लगाई और आराधना की. दिल्ली में करीब एक हजार स्थाई और अस्थाई घाटों पर छठ की पूजा होगी.
घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था भी अलर्ट है और संस्कृतिक कार्यक्रम शाम को होंगे। वहीं स्टेशनों पर भीड़ और टिकट की समस्या के चलते कई श्रद्धालु अपने घर नहीं पहुंच सके और दिल्ली में रहकर ही पर्व मना रहे हैं। दिल्ली में कई जगहों पर रूट को ट्रैफिक के चलते डायवर्ट किया गया है। ऐसा ही कुछ हाल एनसीआर में भी है। हिंडन नदी पर बने घाटों पर पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया है। छठ पूजा के लिए यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। गाजियाबाद के यातायात पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे से भारी वाहन और शाम 4 बजे से हल्के वाहन हिंडन पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। रूट डायवर्जन 20 नवंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।