- शीत लहर बढ़ी, अनेक शहरों में 10 डिग्री तक गिरा पारा, कई जगह बा‎‎‎रिश की चेतावनी

शीत लहर बढ़ी, अनेक शहरों में 10 डिग्री तक गिरा पारा, कई जगह बा‎‎‎रिश की चेतावनी


नई दिल्ली। अब सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। देश के कई राज्यों में ठंड ने जैसे ही दस्तक दी है, पारा अचानक 10 ‎डिग्री तक कम हो गया है। अब शाम से रात तक के समय में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के चुरू और हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक नीचे पहुंच चुका है। कुछ हिस्सों में पारा 10 से भी नीचे चला गया है। इसके कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। पारा 10.9 डिग्री तक लुढ़क गया।

Latest IMD Weather Updates Cold wave return in UP-Bihar cold havoc in  Rajasthan - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp  today in Hindi - Weather Updates:

 

वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चल रही है। हालांकि, प्रदूषण से राहत की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। इन इलाकों में बारिश के आसार भी फिलहाल नहीं है, जिससे की प्रदूषण से राहत मिलती रहे। मौसम ‎‎विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश हो सकती है। 

Latest IMD Weather Updates Cold wave return in UP-Bihar cold havoc in  Rajasthan - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp  today in Hindi - Weather Updates:

ये भी जानिए........... 

- सैल्फी ले रहे फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना ने मांगी माफी

Latest IMD Weather Updates Cold wave return in UP-Bihar cold havoc in  Rajasthan - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp  today in Hindi - Weather Updates:

वहीं आईएमडी ने केरल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और असम में भी हल्की बारिश की भविष्यवाणी जारी की है। बता दें ‎कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को बहुत खराब और गंभीर श्रेणी के बीच रही। ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो पाया। दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान-कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के हालिया निष्कर्षों से पता चला है कि बुधवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का योगदान लगभग 38 प्रतिशत था। बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा 40 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों में शहर के प्रदूषण में माध्यमिक अकार्बनिक एयरोसोल का योगदान 30 से 35 प्रतिशत रहा है। 
Latest IMD Weather Updates Cold wave return in UP-Bihar cold havoc in  Rajasthan - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp  today in Hindi - Weather Updates:

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag