- भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआइआर कराई: वीडी शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआइआर कराई: वीडी शर्मा


छतरपुर की घटना के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार


भोपाल । छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआइआर दर्ज कराई गई है। श्री शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके समर्थकों की आपसी भगदड़ में उनके ही एक साथी की कार के नीचे दबने से मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर हत्या का झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया है।

VD Sharma Target Digvijaya Singh Urges Twitter To Shut Down Account Mp News  Ann | MP Politics: दिग्विजय सिंह पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- 'ट्वीटर से अपील  है अकाउंट बंद किया जाए

 

 उन्होंने कहा कि मैं छतरपुर प्रशासन की कड़ी आलोचना करता हूं कि किसी व्यक्ति की कार के नीचे दबने के मामले में बिना जांच के हत्या का मामला कैसे दर्ज किया गया। विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस मामले में कमल नाथ भी कह रहे हैं उनकी कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा से बात हुई है, इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। सामान्य झड़प हुई थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका देशी कट्टे से गोली चलाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मिस्टर बंटाढार भोपाल में बैठकर जिलों के अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं

ये भी जानिए..........

VD Sharma Target Digvijaya Singh Urges Twitter To Shut Down Account Mp News  Ann | MP Politics: दिग्विजय सिंह पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- 'ट्वीटर से अपील  है अकाउंट बंद किया जाए

- पुलिस अधीक्षक भाजपा कार्यकर्ता की तरह कर रहे हैं काम: कमल नाथ

कि तीन तारीख आएगी, देख लेंगे। मैं मिस्टर बंटाढार व मिस्टर कमल नाथ से कहना चाहता हूं कि चुनाव में मिलने वाली हार की खीझ अधिकारी-कर्मचारियों पर न निकालें। तीन तारीख भी आएगी और भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम भी आएगा। मालूम हो कि  छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कल एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कार के नीचे जा आ जाने से मौत हो गई, जिसकी कथित हत्या का आरोप कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर लगाया है।

VD Sharma Target Digvijaya Singh Urges Twitter To Shut Down Account Mp News  Ann | MP Politics: दिग्विजय सिंह पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- 'ट्वीटर से अपील  है अकाउंट बंद किया जाए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag