नई दिल्ली। वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर सभी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। अब वर्ल्डकप फाइनल के नतीजे को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत भले ही फेवरेट है लेकिन आस्ट्रेलिया भी कम नहीं है, वह बाजी पलट सकता है। सोशल साइट एक्स पर अपने पोस्ट में वॉन ने लिखा कि सर्वश्रेष्ठ दो टीमों ने फाइनल में स्थान बनाया है। भारत फेवरेट है लेकिन अगर कोई एक टीम इससे पार पा सकती है तो वह ऑस्ट्रेलिया है।
रविवार का इंतजार नहीं कर सकता। वॉन ने इसके साथ ही वर्ल्डकप के फाइनल के चार दिन बाद ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरू होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि मुझे यह सही नहीं लग रहा कि कि दोनों फाइनलिस्ट टीमें 4 दिन बाद एक-दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू करेंगे। क्या हम खिलाड़ियों को वर्ल्डकप के बाद कुछ पल आराम करने का या जो भी जीतेगा उसे ठीक से जश्न मनाने का मौका नहीं दे सकते हैं। गौरतलब है
कि भारतीय टीम इस सीरीज के लिए अपने लगभग सभी प्रमुख प्लेयर्स को आराम देते हुए संभवत: नई टीम उतारेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा वर्ल्डकप टीम के कई प्लेयर इस टी20 सीरीज में खेलेंगे। अब यह फैसला होगा कि भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियन बनेगी या ऑस्ट्रेलिया छठी बार खिताब जीतने का ‘छक्का’ लगाएगा। वैसे, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले फाइनल में टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अब तक सभी 10 मैच लगभग एकतरफा अंदाज में जीते हैं, खेल के तीनों क्षेत्र-बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में जोरदार फॉर्म और लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना इसकी वजह माना जा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमजोर आंकने की गलती रोहित शर्मा ब्रिगेड कभी नहीं करेगी।