- शमी को फाइनल से पहले योगी सरकार का तोहफा, अमरोहा में बनेगा ‎मिनी स्टे‎डियम

शमी को फाइनल से पहले योगी सरकार का तोहफा, अमरोहा में बनेगा ‎मिनी स्टे‎डियम


लखनऊ । भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप फाइनल के पहले ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तोहफा दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी के गांव में योगी सरकार मिनी स्टेडियम बनवाने जा रही है। मोहम्मद शमी मूल रूप से यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं। जिलाधिकारी राजेश त्यागी के मुताबिक यूपी सरकार ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और एक ओपन जिम बनाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ शमी के गांव पहुंचे और स्टेडियम के लिए जमीन का सर्वे किया।

JioNews

 यूपी सरकार के मुताबिक सहसपुर अलीनगर में करीब एक हेक्टेयर जमीन पर स्टेडियम बनाने की तैयारी है। इस स्टेडियम में अलग-अलग तरह के खेलों की सुविधा होगी। यहां पर कोचिंग की भी व्यवस्था होगी। जानकारी के मुताबिक इससे इस जिले के खिलाड़ियों को तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं आसपास के जिलों के खिलाड़ी भी इसका लाभ ले सकेंगे। यहां गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने अपने गांव में खुद एक ग्राउंड तैयार किया है। जब कभी गांव आते हैं तो इसी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हैं। गांव के बच्चों को भी ट्रेनिंग देते हैं।

ये भी जानिए..........

JioNews

- 22 गज की वो पट्टी तेज गेंदबाजों के ‎लिए फायदेमंद सा‎बित होगी

गौरतलब है ‎कि मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में शुरू से शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो कहर बरपाया। एक के बाद एक सात विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में 7 विकेट से साथ वनडे विश्व कप में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। अब सबकी निगाहें र‎विवार 19 नवंबर को विश्वकप के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय ‎क्रिकेट प्रे‎मियों को फाइनल मैच में भी मोहम्मद शमी से धुआंधार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

JioNews

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag