- भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से परेशान हो रहे मालदीव के राष्ट्रपति

भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से परेशान हो रहे मालदीव के राष्ट्रपति


माले। मोहम्मद मुइज्जू जब से मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं, तब से भारत के साथ इस द्वीपीय देश के रिश्तों में तनाव आया है। मुइज्जू कई मौकों पर भारत विरोधी बयान दे चुके हैं। वह चीन समर्थक माने जाते हैं। उनका स्टैंड रहा है कि भारत को अपने सैनिकों को मालदीव से वापस बुला लेना चाहिए और शपथ ग्रहण के तुरंत बात उन्होंने फिर इस बात को दोहराया। उनका कहना है कि मालदीव एक संप्रभु राष्ट्र है और यहां किसी दूसरे देश की सैन्य उपस्थिति सवीकार्य नहीं होनी चाहिए। वह अपने देश में भारतीय सैनिकों की उपस्थिति को मालदीव की संप्रभुता का उल्लंघन मानते हैं। 

mohamed muizzu says Indian troops oust from Maldives is out first priority  - मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर करके ही लूंगा दम, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  मुइज्जू ने फिर अलापा ...

 

मोहम्मद मुइज्जू का इलेक्शन कैम्पेन भी इंडिया आउट के मुद्दे पर आधारित था। उन्हें 53फीसदी  वोट मिले थे। जबकि, पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। सोलिह को भारत समर्थक माना जाता है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और इस द्वीपीय देश के साथ ठोस द्विपक्षीय सहयोग और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। रिजिजू ने राष्ट्रपति मुइज्जू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी दीं। 45 वर्षीय मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को मालदीव के 8वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। भारत की नेबर फर्स्ट पॉलिसी के तहत किरेन रिजिजू ने मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधित्व किया।

mohamed muizzu says Indian troops oust from Maldives is out first priority  - मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर करके ही लूंगा दम, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  मुइज्जू ने फिर अलापा ...

माले में शपथ ग्रहण समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत शेन यिकिन ने नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। उन्होंने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने और मालदीव-चीन के द्विपक्षीय संबंधों में नई प्रगति पर जोर दिया। मुइज्जू असल में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन के प्रतिनिधि थे. यामीन भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं और इस कारण वो चुनाव नहीं लड़ सके। यामीन 2013 से 2018 तक मालदीव के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनकी सरकार में ही मालदीव, चीन के करीब चला गया था और चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट से जुड़ गया था।

ये भी जानिए...........

mohamed muizzu says Indian troops oust from Maldives is out first priority  - मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर करके ही लूंगा दम, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  मुइज्जू ने फिर अलापा ...

- यहूदी चरमपंथियों को अमेरिका ने चेताया, कहा फिर से संगठित करेंगे हमास

मालदीव रणनीतिक रूप से भारत और चीन दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां 2013 से ही लामू और अद्दू द्वीप पर भारतीय सैनिक तैनात हैं। भारतीय नौसैनिक भी मालदीव में तैनात हैं. इंडियन नेवी ने वहां 10 कोस्टल सर्विलांस रडार इंस्टॉल कर रखे हैं। मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के प्रमुख जनरल अब्दुल्लाह शमाल और रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी ने संसदीय समिति के सामने बताया था कि मालदीव में भारत के 75 सैनिक मौजूद हैं। मालदीव 1100 से ज्यादा छोटे-बड़े द्वीपों वाला राष्ट्र है। ये द्वीप हिंद महासागर में दक्षिण से पश्चिम तक फैले हुए हैं. चीन पहले ही 16 द्वीपों को लीज पर ले चुका है। 
mohamed muizzu says Indian troops oust from Maldives is out first priority  - मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर करके ही लूंगा दम, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  मुइज्जू ने फिर अलापा ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag