- मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर जेल में देखें वर्ल्ड कप का फाइनल

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर जेल में देखें वर्ल्ड कप का फाइनल


नई दिल्ली । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है। जगह-जगह लोग टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं। अपने अलग-अलग तरीके से सपोर्ट करने के लिए इंतजाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में बने जेल में बंद विचाराधीन कैदी और सजायाफ्ता कैदी भी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का आनंद लेंगे और वहीं से मैच को देखकर टीम इंडिया को सपोर्ट भी करेंगे। 

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर... जेल में देखेंगे वर्ल्ड कप का  फाइनल, है पूरा इंतजाम - how delhi prison inmates will watch world cup final  ind vs aus - Navbharat Times

दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली की अलग अलग जेल में 20,000 से ज्यादा विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। इनमें लड़ाई-झगड़ा के आरोपी से लेकर आतंकवादी तक शामिल हैं। इनमें महिला, पुरुष के अलावा किन्नर भी शामिल हैं। साथ ही 20 हजार से ज्यादा बंद कैदियों में कुछ हाई प्रोफाइल कैदी भी शामिल हैं। वह भी टीम इंडिया को जेल से ही सपोर्ट करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है।

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर... जेल में देखेंगे वर्ल्ड कप का  फाइनल, है पूरा इंतजाम - how delhi prison inmates will watch world cup final  ind vs aus - Navbharat Times

ये भी जानिए...........

- दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदी हटी गोपाल राय ने की लोगों से ये अपील

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर... जेल में देखेंगे वर्ल्ड कप का  फाइनल, है पूरा इंतजाम - how delhi prison inmates will watch world cup final  ind vs aus - Navbharat Times

 संजय सिंह और मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल कॉम्प्लेक्स के जेल नंबर 1 और 2 के अलग-अलग जेल के स्पेशल वार्ड में बंद हैं। वहीं महाठग सुकेश चंद्रशेखर यमुनापार के मंडोली के जेल में बंद हैं। जेल हेडक्वार्टर के पदाधिकारी के अनुसार जेल में कैदियों के लिए वार्ड में टेलीविजन लगाया हुआ है और यहां पर एंटरटेनमेंट को लेकर जरूरी गाइडलाइंस के अनुसार कई चैनल को दिखाने की अनुमति है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से हाई प्रोफाइल कैदियों को अलग से सेल में रखा जाता है। लेकिन वहां पर भी टीवी का इंतजाम है। जिसमें से आज वो सभी भी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देखेंगे। इसकी पुष्टि जेल हेड क्वार्टर के एक बड़े पदाधिकारी ने की है।
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सुकेश चंद्रशेखर... जेल में देखेंगे वर्ल्ड कप का  फाइनल, है पूरा इंतजाम - how delhi prison inmates will watch world cup final  ind vs aus - Navbharat Times

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag