मुंबई । विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार ने कई दिलों को तोड़ दिया। एक ओर जहां अनुष्का ने विराट को भावुक होकर गले लगाया तो राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर भारतीय दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत की इस हार से अनुष्का शर्मा को भी बड़ा धक्का लगा।
विराट को गले लगाते हुए उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उनके साथ बैठीं केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं। विराट कोहली ने पूरे विश्वकप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में मिली शिकस्त ने उनका दिल तोड़ दिया। ऐसे में पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को ढांढस बंधाया और जैसे ही विराट आए उन्हें गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर अब इस सेलेब कपल का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है। 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर छठी बार विश्वविजेता का खिताब अपने नाम किया। तीसरी बार भारत का विश्वकप ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों मे जीत हासिल की लेकिन 11वें और अहम मुकाबले में उसे शिकस्त हासिल हुई। इस हार के बाद विराट कोहली जब वापस लौटे तो अनुष्का ने उन्हें गले लगा लिया। अनुष्का और विराट के चेहरे पर हार का दर्द दिखा लेकिन अनुष्का ने विराट को ढांढस बंधाया। अब दोनों का यह फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों जैसे ही भारत को हार मिली पूरे देशभर में सन्नाटा पसर गया। अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। दोनों ही इस हार पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दोनों का गमगीन चेहरा साफ नजर आ रहा है। अथिया शेट्टी की आंखे डबडबा गईं और वे काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। टीम के अन्य प्लेयर्स की वाइव्स भी हार के बाद शॉक्ड दिखीं।