-
कोरबा पिछले चुनाव से 75 गुना ज्यादा नगदी जप्त की पुलिस ने कोरबा जिले में
* पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के सख्त क़ानून व्यवस्था से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव * 1800 से अधिक बदमाशो पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कोरबा प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोरबा जिले में भी इस बार के चुनाव के दौरान पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्त नजर आई। यही वजह है कि पुलिस ने साल 2018 के तुलना में 75 गुना अधिक नगदी और सोने चांदी के जेवरात जप्त किए है। वहीं 1801 बदमाशो पर कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रभार संभालते ही कोरबा, रामपुर, कटघोरा व पाली-तानाखार में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बात कही थी। अपनी पहली ही बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मातहत अधिकारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली।
उन्होंने बैठक उपरांत असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगाम कसने के अलावा सघन जांच अभियान चलाने, कैश फ्लो रोकने वाहन जांच करने व क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। आचार संहिता लगने के बाद से जांच-अभियान शुरू हुई जो चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने तक जारी रही। इस दौरान दीपका, कुसमुंडा, कटघोरा, बांगो, उरगा, मानिकपुर, सीएसईबी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। यदि आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान महज एक लाख रूपए जप्त किए गए थे।
यह आंकड़ा वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव में 75 गुना से अधिक जा पहुंचा। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो पहिया, चार पहिया सवारों के अलावा पैदल जा रहे लोगों से 75 लाख रूपए नगदी बरामद किए गए। इसके अलावा 80 लाख रूपए से अधिक कीमती सोने-चांदी के जेवर जप्त हुए हैं। खास बात यह है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस के अधिकारी व जवानों ने पूरी ताकत झोंक दी। वे लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे। पुलिस होटल, ढाबों में लगातार तलाशी लेती रही। पुलिस दल मतदान के दिन भी सक्रिय रही। जिसके सुखद परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने के रूप में सामने आया। यदि एक दो स्थानों पर हुई मामूली नोंकझोंक को छोड़ दें तो कहीं भी चुनाव के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित नही हुई है, जिसे आने वाले दिनों के लिए बेहतर संकेत माना जा रहा हैं।
जिले के तमाम थाना चौकी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे के सौदागरों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने चुनाव संपन्न होने तक 1,940 लीटर शराब के अलावा तीन किलो गांजा बरामद किया है। वहीं भारी मात्रा में नशीली दवा भी जप्त की गयी। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कथित आरोपियों को ग़िरफ़्तार किया गया। परिणाम स्वरूप मतदान के दिन भी बूथ और उसके आसपास नशेड़ी किस्म के लोग नजर नहीं आए। विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व किसी तरह से उत्पात न मचा सकें। इसके लिए पुलिस ने आचार संहिता लगते ही धरपकड़ अभियान शुरू कर दी थी।
इस अभियान के तहत वारंटियों के अलावा गुंडा, बदमाश, नशे की हालत में उपद्रव करने वालों के अलावा शांति भंग होने के अंदेशे पर 1,801 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि 6 बदमाशों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई। कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार रखने वालों को पहले ही ताकिद कर दी गई थी। फलस्वरूप विभिन्न थाना चौकियों में कुल 270 लोगों ने अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए हैं। दूसरी ओर अवैध रूप से चाकू सहित अन्य हथियार लेकर घुमने अथवा पास रखे होने की सूचना पर धरपकड़ गई। ऐसे 13 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!