- एआई के लिए भी सेबी की तरह नियमन मॉडल की जरूरत: सान्याल

एआई के लिए भी सेबी की तरह नियमन मॉडल की जरूरत: सान्याल


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि भारत कृत्रिम मेधा (एआई) के नियमन के लिये नियम तैयार करेगा और एआई नियामक बाजार नियामक सेबी की तरह से काम कर सकता है। सान्याल ने कहा कि कृत्रिम मेधा क्षेत्र में स्व-नियमन और नौकरशाही के जरिए नियमन मॉडल के काम करने की संभावना नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि देश एक नियामक के बारे में सोच सकता है, जो प्रौद्योगिकी को समझता हो और इस पर ध्यान दे कि यह कैसे विकसित हो रहा है।

ये भी जानिए..........

AI के लिए भी SEBI की तरह नियमन मॉडल की जरूरत: संजीव सान्याल - ai also needs  regulation model like sebi sanjeev sanyal - बिज़नेस स्टैंडर्ड

- अब अंतरिक्ष में भी तैनात होगी भारतीय वायु सेना

 

उन्होंने डिजिटल एक्सेलेरेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपो (डीएटीई) के प्रौद्योगिकी पर आयोजित एक सत्र में यहां कहा ‎कि आपको एआई प्रणाली के लिये सेबी की तरह नियामक बनाने की जरूरत है। आपको एक ऐसे नियामक की जरूरत है जो प्रौद्योगिकी को समझता हो और इस पर ध्यान दे सके कि यह कैसे विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एआई के नियमन के लिये एक प्रणाली स्थापित करनी होगी, आपको वित्तीय बाजार में सर्किट ब्रेक की तरह नियमों की आवश्यकता होगी। सान्याल ने कहा ‎कि आपको इसमें सफल होने के लिये इससे पूरी तरह से जुड़ने की जरूरत है। साथ ही इसमें पहले से जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag