- एनसीएलटी ने गो फर्स्ट की दिवालिया प्रक्रिया को और ‎दिए 90 दिन

एनसीएलटी ने गो फर्स्ट की दिवालिया प्रक्रिया को और ‎दिए 90 दिन


  • - यह अवधि इस साल 6 नवंबर से 4 फरवरी, 2024 तक होगी 
    नई ‎दिल्ली । नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने बंद पड़ी विमानन कंपनी गोफर्स्ट की दिवालिया प्रक्रिया को 90 दिन का समय और दे ‎दिया है। यह अवधि इस साल 6 नवंबर से 4 फरवरी, 2024 तक होगी। इस विस्तार पर विमानन कंपनी के पट्टादाताओं के एतराज को खारिज करते हुए एनसीएलटी ने कहा कि तय अवधि में समाधान योजना पूरी की जानी चाहिए। ट्रिब्यूनल ने विमानन कंपनी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को 90 दिन की कार्ययोजना जमा कराने को भी कहा है। पट्टादाताओं की दलील का विरोध करते हुए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने अदालत से कहा कि दिवालिया प्रक्रिया में विस्तार का फैसला लेनदारों की समिति के दायरे में है
  • ये भी जानिए..........
  •  
  • - महाराष्ट्र सरकार के विभागों को आठ निजी बैंकों, एमएससीबी में खाता खोलने की मंजूरी

  •  
  •  और पट्टादाताओं को विरोध करने का कोई अधिकार नहीं है। लेनदार सीओसी का हिस्सा हैं। विमानन कंपनी के लेनदारों ने दिवालिया प्रक्रिया में मोहलत देने का समर्थन किया। यह विस्तार गो फर्स्ट के लिए राहत है। कंपनी इस साल मई से विमानों पर नियंत्रण के लिए पट्टादाताओं के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी है। विमानन कंपनी को पटरी पर आने के लिए थोड़ी राहत तब मिली जब कंपनी मामलों के मंत्रालय ने 3 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर विमान, विमान इंजन, एयरफ्लेम और हेलिकॉप्टर से संबंधित व्यवस्था को दिवालिया संहिता 2016 की धारा 14 (1) से छूट दे दी। इस बीच विमानन कंपनी को एक संभावित समाधान आवेदक से अभिरुचि पत्र मिला है। उसे अपनी समाधान योजना 21 नवंबर तक पेश करनी है। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने कहा कि अगर इस तारीख तक उसे कोई समाधान योजना नहीं मिली तो वह नए सिरे से बोली की प्रक्रिया शुरू करेंगे लेकिन अब विमानन कंपनी को मोहलत मिल गई है।


 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag