नई दिल्ली । चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीने अप्रैल से अक्टूबर में 8 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है। इसमें ज्यादातर हिस्सा आईफोन का है। अप्रैल से अक्टूबर के दौरान ऐपल इंक ने भारत से 5 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के आईफोन का निर्यात किया है। देश से आईफोन का निर्यात पिछले साल अप्रैल-अक्टूबर की तुलना में 177 फीसदी बढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण ने ट्वीट कर बताया कि इस वित्तीय वर्ष के 7 महीनों में 8 बिलियन डॉलर के मोबाइल का निर्यात किया गया है।
ये भी जानिए...........
सालाना आधार पर 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में कुल 4.97 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था। हर महीने औसतन एक बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री और सरकार के डेटा के अनुसार आईफोन बनाने वाली कंपनी ने अप्रैल-अक्टूबर 2022 में ठेके पर आईफोन बनाने वाली 3 कंपनियों के जरिए देश से 1.8 अरब डॉलर मूल्य के हैंडसेट निर्यात किए थे। ऐपल ने मोबाइल फोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तीसरे साल देश में अपना विनिर्माण बढ़ाया है। इसलिए देश से निर्यात होने वाले कुल स्मार्टफोन में आईफोन की हिस्सेदारी काफी बढ़ गई है।