- स्मृति क्षरण से सीएम नीतीश की राजनीति समाप्त : सम्राट चौधरी

स्मृति क्षरण से सीएम नीतीश की राजनीति समाप्त : सम्राट चौधरी


भभुआ । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य में राजनीतिक बदलाव का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त हो चुकी है। रविवार को कैमूर जिले मे नगर परिषद भभुआ के मैदान में पार्टी जिला इकाई कैमूर द्वारा आयोजित एक आम सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश के स्मृति का क्षरण हो चुका है, अब इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है।

samrat Chaudhary's big attack on Nitish, said- CM does not have the courage  to ask for Tejashwi's resignation

ये भी जानिए..................

- वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तगड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था…

samrat Chaudhary's big attack on Nitish, said- CM does not have the courage  to ask for Tejashwi's resignation

ये कब कहां और क्या बोल जायेंगे, यह कहना कठिन है।विधान सभा मे जो बोले उसे लोगों ने देखा, पुन: जो बोले थे, उसी का विस्तार विधान परिषद मे भी किया।भाजपा नेता ने कहा कि जब पूरा देश देख कर हकीकत जान गया तो मुख्यमंत्री माफी मांगने लगे। अभी-अभी दरभंगा की सभा में बोले कि मैं प्रधान मंत्री नीतीश कुमार बोल रहा हूं। ये दिमागी संतुलन खोने का परिणाम है। दारू और बालू से खूब कमाई हो रही है। शराब की होम डिलिवरी हो रही है।

samrat Chaudhary's big attack on Nitish, said- CM does not have the courage  to ask for Tejashwi's resignation

 राज्य में गुण्डाराज कायम हो चुका है। बिहार बदलाव की दहलीज पर खड़ा है। नीतीश कुमार जी को कहा जा चुका है कि अब आप आराम करें। अब आपसे बिहार नहीं संभलेगा।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान ने किया। सभा को मुख्य रूप से विधान पार्षद एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, विधान पार्षद जीवन कुमार ने भी संबोधित किया।

samrat Chaudhary's big attack on Nitish, said- CM does not have the courage  to ask for Tejashwi's resignation

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag