- मोटे है तो हो सकते हैं अल्जाइमर डिजीज का शिकार

मोटे है तो हो सकते हैं अल्जाइमर डिजीज का शिकार


-पेट की बढ़ती चर्बी को न करें इग्नोर


नई दिल्ली । हाल ही में हुई एक रिसर्च में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट की बीमारियों के अलावा भी एक बीमारी का नाम मोटापे के साथ जुड़ गया है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि यदि आप 40-50 की उम्र के आस-पास हैं और आपका पेट भी निकल रहा है यानी की पेट पर चर्बी चढ़ रही है तो आगे चलकर यह समस्या आपको अल्जाइमर डिजीज का शिकार बना सकती है। रिसर्च के अनुसार, 40-50 साल की उम्र में बड़ी हुई तोंद अल्जाइमर के रिस्क को बढ़ाती है। अल्जाइमर भूलने की एक बीमारी है जिसमें इंसान को रोजाना की चीजें याद रखने में भी मुश्किल होती है। इसमें व्यक्ति को अपने रोजमर्रा के कार्य करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अल्जाइमर की बीमारी बुजुर्गों में मुख्य तौर पर देखी जाती है और 60 साल की उम्र के बाद इसके केस ज्यादा आते हैं। 

पेट की बढ़ती चर्बी को न करें इग्नोर, इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं शिकार  - obesity can cause alzheimer disease-mobile

इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हमेशा एक भ्रम की स्थित में रहता है। बढ़ती उम्र के साथ इस डिजीज के लक्षणों में भी इजाफा होता रहता है और गंभीर स्थिति में व्यक्ति अपने रोजमर्रा के काम ही भूल जाता है।  इस रिसर्च के अनुसार, मस्तिष्क की कार्यप्रणाली और पेट पर बढ़ रहे फैट के बीच गहरा संबंध पाया गया है। रिसर्च में कहा गया है कि जैसे-जैसे पेट का आकार बढ़ता है वैसे-वैसे मस्तिष्क में मौजूद मेमोरी सेंटर छोटा होता है यानी की पेट की चर्बी बढ़ने से ब्रेन के फंक्शन पर असर पड़ सकता है। इसी कारण न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होती हैं जो बाद में अल्जाइमर बीमारी का कारण बन सकती हैं। 

ये भी जानिए..................

पेट की बढ़ती चर्बी को न करें इग्नोर, इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं शिकार  - obesity can cause alzheimer disease-mobile

- बहुत उदार इंसान है सलमान खान : कैटरीना कैफ

ऐसे में यदि आपकी उम्र 40 और 50 के बीच है और पेट पर फैट बढ़ रहा है तो इसे हल्के में न लें और इसको कम करने की कोशिश करें। यदि आपको अल्जाइमर के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें। इस मामले में लापरवाही न करें। बता दें कि बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की आदतों के कारण मोटापे से कई लोग जूझ रहे हैं। यह एक ऐसी समस्या है जो अकेले नहीं आती क्योंकि इसके साथ व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
पेट की बढ़ती चर्बी को न करें इग्नोर, इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं शिकार  - obesity can cause alzheimer disease-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag