राँची । रांची जिला कांग्रेस कार्यालय में पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए कमिटी के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा की जिला कांग्रेस कमिटी ने निर्णय लिया गया कि रांची जिला एवं सभी 18 प्रखंडों के अंतर्गत सभी 306 पंचायतों मे झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम की आयोजन हेतु पंचायतवार एवं तिथिवार स्थल निर्धारण से संबंधित संशोधित प्रस्ताव पारित के अनुरूप दिनांक 24 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो चुके इस कार्यक्रम की पूर्ण रूप से सफलता के लिए रांची जिला के सभी 18 पंचायतों के सभी पंचायत अध्यक्षगण एवं सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के गांव,टोला एवं मुहल्ले के प्रत्येक जरुरत मंदों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित व मदद करेंगे।
अत:सभी पंचायत अध्यक्षों से अपील करता हूं कि इस महत्वाकांक्षी योजना कार्यक्रम कार्यान्वयन हेतु पंचायतवार हर जरुरत मंदों को लाभ प्राप्ति के लिए उन्हें प्रेरित व सहयोग प्रदान करें साथ-ही-साथ व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करें ताकि महागठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें