- एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण

एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण


नई दिल्ली ।  पिछले एक महीने प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को अब राहत की सांस मिलना शुरू हो गई है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई एक घंटे की बारिश ने प्रदूषण की चादर को धो डाला। महज 10 घंटे के भीतर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 100 अंकों की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 400 पर आ गया है जो सोमवार को 500 के पार पहुंच गया था।

एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण, चैन की सांस के बाद ठंड ने

 आनंद विहार में एक्यूआई 374, आरके पुरम में 370, पंजाबी बाग में 390 और आईटीओ में 400 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और कम होगा, लेकिन राजधानी में कोहरा भी छाने लगेगा। बता दें कि सोमवार को राजधानी में दिन भी आकाश में बादल छाए रहे। सुबह में हल्का कोहरा भी रहा। इस वजह से दृश्यता थोड़ी कम रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शाम को रात के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की वर्षा हुई।

एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण, चैन की सांस के बाद ठंड ने

ये भी जानिए...................

- बढ़े प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर के हर घर को किया बीमार

एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण, चैन की सांस के बाद ठंड ने

इससे अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्षा के बाद दिल्ली में बुधवार से ठंड बढ़ेगी और तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान सबसे कम मुंगेशपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस और मयूर विहार में 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पालम में सबसे अधिक 1.8 मिलीमीटर व आया नगर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा लोधी रोड, आईटीओ सहित कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई।
एक घंटे की बारिश ने धो दिया महीने भर का प्रदूषण, चैन की सांस के बाद ठंड ने

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag