- टीम इंडिया के तेज गेंदाज मुकेश कुमार ने बिहार की लड़की से रचाई शादी

टीम इंडिया के तेज गेंदाज मुकेश कुमार ने बिहार की लड़की से रचाई शादी


नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ‎बिहार की लड़की से शादी रचा ली है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोरखपुर के एक होटल में इस तेज गेंदबाज की शादी हुई। मुकेश ने छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहनेवाली दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लिए। हालां‎कि गोरखपुर में हुई ये शादी काफी खास थी। मुकेश की शादी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए। दिव्या मुकेश कुमार की लाइफ पार्टनर बनीं। गोरखपुर में हुई इस ग्रैंड शादी के बाद अब चार दिसंबर को मुकेश कुमार के गोपालगंज जिला स्थित पैतृक गांव काकड़कुंड में बहूभोज होगा।

PHOTOS: टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, दिव्‍या संग मुकेश कुमार  ने लिए 7 फेरे, देखें तस्‍वीरें - Indian cricketer mukesh kumar tie knot  with divya singh at the radiant

 

 बता दें ‎कि मुकेश कुमार की शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी भी शामिल हुए। गोपालगंज से काफी संख्या में लोग क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बाराती बनकर गोरखपुर पहुंचे थे। इनमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिक्रेटर साथी भी थे। उनकी शादी की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। शादी से पहले हुए संगीत के कार्यक्रम में मुकेश कुमार पत्नी दिव्या सिंह के साथ भोजपुरी गीतों पर खूब डांस कर रहे हैं। दिव्या सिंह भी महिलाओं के साथ भोजपुरी की गीतों पर झूम- झूम कर डांस कर रही है।

ये भी जानिए...........

PHOTOS: टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, दिव्‍या संग मुकेश कुमार  ने लिए 7 फेरे, देखें तस्‍वीरें - Indian cricketer mukesh kumar tie knot  with divya singh at the radiant

- तेंदुलकर की मानें तो विराट कोहली 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे

बता दें ‎कि क्रिकेटर मुकेश कुमार इन दिनों टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं। मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे। कड़ी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेल और गांव की गलियों से होते-होते आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं। मुकेश कुमार को पिछले साल ही आईपीएल के ऑकक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ। हाल ही में श्रीलंका के बीच में घरेलू टी20 श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लेकर टीम इंडिया को ‎जिताया था।

PHOTOS: टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, दिव्‍या संग मुकेश कुमार  ने लिए 7 फेरे, देखें तस्‍वीरें - Indian cricketer mukesh kumar tie knot  with divya singh at the radiant

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag